– बोले- पूरी मुसीबत की जड़ आप हैं…
मानसी शर्मा/- बिग बॉस 19′ का इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और टकराव से भरपूर होने वाला है। शो के ताजा प्रोमो में सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और इस बार उनके निशाने पर हैं कुनिका सदानंद। सलमान ने कुनिका को फटकारते हुए कहा, “पूरी मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। अपनी इज्जत अपने हाथों में है, आप अपनी गलती बार-बार रिपीट कर रही हो।” सलमान के इस तीखे तेवर ने घरवालों को भी हैरान कर दिया। जब कुनिका ने सफाई देने की कोशिश की, तो सलमान ने उन्हें बीच में ही रोक दिया, जिससे माहौल और गंभीर हो गया।
कैप्टेंसी टास्क बना विवाद की वजहदरअसल, बीते दिनों कैप्टेंसी टास्क के दौरान अशनूर कौर केयरटेकर बनी थीं, जिसके बाद अमाल मलिक ने अशनूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अमाल ने कहा कि “वो भौंकती हैं,” जिससे अभिषेक बजाज गुस्से से भड़क उठे और अमाल के साथ धक्का-मुक्की कर बैठे। लेकिन इस पूरे विवाद में चिंगारी कुनिका ने लगाई थी, यही वजह थी कि सलमान ने उन्हें सबसे बड़ी गलती का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, अमाल से भिड़ने पर सलमान ने अभिषेक बजाज को भी खरी-खरी सुनाई और कहा कि वो बिना पूरी बात जाने ही वॉयलेंट हो जाते हैं।
मृदुल तिवारी की आंखों से छलके आंसूइस हफ्ते सलमान खान ने यूट्यूबर मृदुल तिवारी को भी नहीं बख्शा। गेम में निष्क्रिय रहने पर सलमान ने मृदुल को लताड़ लगाई, जिससे वो मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। शो के प्रोमो सामने आने के बाद से ही दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हर कोई जानना चाहता है कि ‘वीकेंड का वार’ में आखिर क्या नया मोड़ लाने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन फटकारों के बाद घर के गतिकी में क्या बदलाव आता है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना