नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ विक्की झा– आए दिन हम सड़कों पर लूटपाट और चोरी की वारदात सुनते रहते हैं, पर कोई कैदी जो पहले से ही अपनी सजा काटने जेल में गया हुआ है, वो भी कठिन कारावास की सजा काटने भारत के सभी प्रसिद्ध और बड़ी जेलों में से एक, बिहार में स्थित, तिहाड़ जेल में गया हो, तो फिर उसके द्वारा एक नया अपराध होना वह भी तिहार जेल में बड़ा ही आश्चर्यजनक मुद्दा हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसा ही कुछ 25 फरवरी की शाम को हुआ, जहां तिहाड़ जेल के चार कैदियों में आपसी बहस को लेकर हुए झगड़े में बीच बचाव करने आए 2 स्टाफ के साथ बात बात करें हाथापाई कर चारों कैदी और दोनों स्टाफ ने खुद को बुरी तरह से घायल कर लिया।
हालांकि अभी तक किसी गंभीर चोट की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं, सूत्रों के अनुसार जेल अधिकारी ने मीडिया से हुई बातचीत में हालात जेल के नियंत्रण में है, और किसी भी तरह का कोई नुकसान किसी भी स्टाफ या किसी भी कैदी को नहीं हुआ है, यह साफ साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया हैं। हालांकि अभी 4 में से 2 कैदी अस्पताल में सर पर चोट लगने की वजह से भर्ती है, आगे के परिणाम आज जेल अधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना की प्रतीक्षा है।


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा