नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- भारतीय क्रिकेट में साल 2025 कई मायनों में खास रहा। जहां एक ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज केवल वनडे क्रिकेट तक सीमित रह गए, वहीं दूसरी ओर गूगल सर्च ट्रेंड्स ने एक बड़ा संकेत दिया। इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर की सूची में न कोहली शीर्ष पर रहे और न ही रोहित। यह स्थान हासिल किया मात्र 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने, जिनका नाम देखते ही देखते देशभर में चर्चा का विषय बन गया।
आईपीएल 2025 बना लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह
वैभव सूर्यवंशी की अचानक बढ़ी लोकप्रियता के पीछे आईपीएल 2025 में उनका धमाकेदार प्रदर्शन सबसे बड़ा कारण रहा। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वैभव ने इस भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरते हुए सिर्फ सात मुकाबलों में 252 रन ठोक दिए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी पारी ने उन्हें स्टार बना दिया, जहां उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन जड़ते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया। इस पारी का स्ट्राइक रेट 205 से ऊपर रहा और इसी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।
सर्च लिस्ट में युवाओं का दबदबा
वैभव सूर्यवंशी के बाद गूगल सर्च की इस सूची में भी युवा खिलाड़ियों का वर्चस्व नजर आया। दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या रहे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 475 रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। तीसरे स्थान पर दुनिया के नंबर-एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें फैंस का चहेता बना दिया। यह रुझान साफ बताता है कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी आने वाले सितारों को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं।
महिला क्रिकेट और अन्य नामों को भी मिली जगह
इस सूची में सीएसके के पूर्व बल्लेबाज शेख रशीद का भी नाम शामिल रहा, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से पहचान बनाई थी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स भी टॉप-5 में रहीं। महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शतक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा और इसी का असर सर्च ट्रेंड्स में भी दिखा।
भारत नहीं, दुनिया भर में छाए वैभव
वैभव सूर्यवंशी का प्रभाव केवल भारत तक सीमित नहीं रहा। गूगल की वैश्विक रिपोर्ट ‘ईयर इन सर्च 2025’ के अनुसार वे दुनिया भर में भी ‘पीपल्स’ कैटेगरी में छठे सबसे ज्यादा खोजे गए व्यक्ति रहे। यह उपलब्धि दिखाती है कि उनकी पहचान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बन चुकी है।
अंडर-19 क्रिकेट में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट में भी वैभव सूर्यवंशी का जलवा कायम रहा। भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाकर अंडर-19 वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। पूरी पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने 2013 में बने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सीरीज में 355 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी रहे।
भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा
गूगल सर्च ट्रेंड्स में शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ मैदान तक सीमित नाम नहीं रहे। उन्होंने कम उम्र में जिस तरह प्रदर्शन और लोकप्रियता हासिल की है, उससे साफ है कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल चुका है, जिसे फैंस भविष्य की बड़ी उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित