
अनीशा चौहान/- विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब कोहली भी यह कदम उठाएंगे। सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई के समक्ष संन्यास की इच्छा जताई थी। हालांकि, बीसीसीआई चाहती थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे तक टीम के साथ बने रहें, लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।
बता दें कि कोहली इससे पहले टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वे केवल वनडे और आईपीएल में ही नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने भी पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के पास कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं होगा, जिससे टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
विराट कोहली का भावुक संदेश
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली ने भावुक होकर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवनभर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव रहा है। परिश्रम, लंबे दिन और वे छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया और इसने बदले में मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा दिया। मैं खेल के लिए, अपने साथ खेलने वालों के लिए और उन सभी लोगों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए याद करूंगा।”अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी का नंबर ‘269’ लिखते हुए ‘साइनिंग ऑफ’ भी लिखा।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियां खेलीं। उन्होंने 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट फॉर्मेट में कोहली का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 254 रन है। उनका टेस्ट करियर औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 55.58 रहा।
More Stories
पहली कक्षा में दाखिले का नया नियम तय, अब इसी उम्र के बच्चे होंगे पात्र
मन्नत’ में निर्माण को लेकर उठे सवाल, शाहरुख खान के बंगले पर पहुंचे जांच अधिकारी
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी उठाई? यहां जानें गाड़ी छुड़ाने का आसान तरीका
PNB में 183 करोड़ का घोटाला, CBI ने मैनेजर को किया गिरफ्तार
आध्यात्मिक उन्नति से ही संभव है विश्व का कल्याण- स्वामी विवेक भारती
सीएम नायब सैनी का तोहफा: प्रदेश में बनेंगी 100 नई योग और व्यायाम शालाएं