अनीशा चौहान/- हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह बिल देश के लिए फायदेमंद साबित होगा। सैनी ने कहा, “इस बिल से समय और पैसा दोनों की बचत होगी। यह देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत तेजी से विकास हुआ है और इस विधेयक से देश की चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सरल और सस्ता बनाया जा सकेगा।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक पर संसद में चर्चा
मंगलवार को भारत सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को संसद में पेश किया, जिसका उद्देश्य पूरे देश में एक साथ चुनाव कराना है। इस बिल के पक्ष में 269 वोट पड़े, जबकि 198 वोट इसके विरोध में थे। इस विधेयक को अब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा जाएगा, जहां इसके सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। सरकार का दावा है कि इससे चुनावी प्रक्रिया को कम खर्चीली और अधिक सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा, जिससे संसाधनों की बचत होगी।
किसान आंदोलन पर नायब सैनी का बयान
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं और मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सैनी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने किसानों की स्थिति को खराब किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहा है, जबकि हमारी सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का रेल रोको आंदोलन
इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बुधवार को ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि 12 बजे से 3 बजे तक पंजाब में रेल सेवा रोकने का प्रयास किया जाएगा। पंधेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम 12 से 3 बजे तक पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे और हरियाणा की रेल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ेगा।” उन्होंने पंजाब के लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।
More Stories
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति गरमाई: बीजेपी और पाकिस्तान से मिली प्रतिक्रियाएँ
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
आरजेएस पीबीएच प्रवासी माह के प्रथम दिन “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025” का आगाज
लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
रूस के जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में विस्फोट में मौत
अखिलेश यादव की ‘एक देश-एक चुनाव’ पर अपील: लोकतंत्र बचाने की सख्त चेतावनी