अनीशा चौहान/- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा करते हुए फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत की है। यह पास मात्र ₹3,000 में राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे (NE) पर एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक टोल-मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। यह योजना खासतौर पर निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए तैयार की गई है, जिसमें कार, जीप और वैन शामिल हैं। इसे राजमार्गयात्रा ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर मान्य
यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर मान्य होगा। राज्य सरकार या स्थानीय निकायों के अधीन आने वाले राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे या पार्किंग स्थलों पर यह लागू नहीं होगा, वहां सामान्य फास्टैग भुगतान करना होगा। पास की पात्रता सिर्फ VAHAN डेटाबेस में पंजीकृत निजी वाहनों तक सीमित है। टैक्सी, ट्रक, बस जैसे व्यावसायिक वाहन इस सुविधा के अंतर्गत नहीं आते।
खरीद और एक्टिवेशन प्रक्रिया
फास्टैग एनुअल पास केवल NHAI की वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप से खरीदा जा सकता है। इसके लिए ऐप पर “Annual Toll Pass” टैब चुनकर वाहन नंबर दर्ज करें, OTP सत्यापित करें और भुगतान करें। पास का एक्टिवेशन 2 घंटे में पूरा हो जाएगा और SMS व ऐप नोटिफिकेशन के जरिए सूचना दी जाएगी। यह सुविधा केवल मौजूदा वैध फास्टैग पर ही सक्रिय होगी।
महत्वपूर्ण शर्तें और नियम
- पास की वैधता 1 वर्ष या 200 ट्रिप (जो पहले पूरा हो) तक होगी।
- केवल रजिस्टर्ड वाहनों पर लागू, चेसिस नंबर मान्य नहीं।
- प्वाइंट-बेस्ड टोल पर एक तरफा यात्रा 1 ट्रिप, राउंड ट्रिप 2 ट्रिप गिनी जाएगी।
- बंद टोल सिस्टम में एंट्री-एग्जिट को 1 ट्रिप माना जाएगा।
- पास का दुरुपयोग होने पर (जैसे दूसरे वाहन में इस्तेमाल) यह स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा।
यह योजना न केवल यात्रियों के समय और पैसे की बचत करेगी बल्कि यात्रा को और भी सुगम और सुविधाजनक बनाएगी।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी