मानसी शर्मा /- भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर को होने जा रही है। इससे पहले ही जुबानी जंग शुरू हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बांग्लादेशी टीम को चेताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी टीम को मजे लेने दो। उनको देख लेंगे।
बता दें कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट से पहले प्रेस को संबोधित कर रहे थे। जहां पर उनसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा बयानबाजी के बारे में पूछा गया। इस पर रोहित ने कहा कि भारतीय को हराने के में सभी टीम को मजा आता है। जब इंग्लैंड आया था तो उसने भी बहुत कुछ कहा था। हम अच्छा क्रिकेट की कोशिश करते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जीतेंगेः रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम भले ही टेस्ट मैच में ब्रेक के बाद खेलने आ रही हो, पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा। क्योंकि यह पहले भी ऐसा हो चुका है। ऐसे में हम इस परिस्थिति में आसानी से ढल जाएंगे। चेन्नई में इसलिए छोटा कैम्प लगाया गया। जो खिलाड़ी लंबे वक्त से नहीं खेले हैं। वो दलीप ट्रॉफी खेलकर यहां पहुंचे हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च 2024 में आखिरी टेस्ट मैच अंग्रेज के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। उस सीरीज को भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीता था।
बुमराह पर भी दिया बयान
रोहित ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर कहा कि हम तो चाहते हैं कि बेस्ट खिलाड़ी हमेशा खेलें लेकिन, यहां देखना होगा कि टेस्ट मैच के बीच में टी20 हो रहा है। ऐसे में हमें वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखना होता है। रोहित ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में भी हमने बुमराह को रेस्ट देकर हमने मोहम्मद सिराज को मौका दिया था। रोहित शर्मा ने कहा कि केएल राहुल के बारे में कहा कि हम चाहते थे कि वह हर गेम खेले। जब से रोहित ने कप्तानी संभाली है तो केएल राहुल अच्छा खेले हैं।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी