नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- साइकिल फॉर चैलेंज अभियान के तहत चंडीगढ़ देश के प्रमुख 11 शहरों में चुना गया है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में चंडीगढ़ को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है। मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने यह पुरस्कार स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ के सीईओ केके यादव और जीएम एनपी शर्मा को ऑनलाइन सौंपा।
स्मार्ट सिटी के सीईओ केके यादव ने बताया कि इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसर्पोटेशन एंड डेवलपमेंट योजना के तहत देशभर में सर्वे कराया गया था। लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में साइकिल के प्रयोग में 65 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई थी। इसी के तहत केंद्र ने जून 2020 में साइकिल फॉर चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की। इसमें देश के 107 शहरों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत साइकिल चलाने के लिए बुनियादी ढांचों को कम लागत में लागू करना मुख्य उद्देश्य था।
योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी की ओर से लोगों को जागरूक किया गया। इसमें आरडब्ल्यूए और युवाओं को भी शामिल किया गया। साथ ही 25 डॉकिंग से 125 साइकिलें चलाई गईं। प्रतियोगिता के अंतर्गत चंडीगढ़ ने दूसरे चरण में प्रवेश करते हुए प्रमुख 25 शहरों में अपना स्थान बनाया। उसके बाद मंत्रालय ने प्रमुख 11 शहरों की सूची जारी की, जिसमें चंडीगढ़ को भी शामिल किया गया। स्मार्ट सिटी के जीएम एनपी शर्मा ने बताया कि शहर में 200 किमी का साइकिल ट्रैक बिछाया जा चुका है। पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत जल्द 155 डॉकिंग स्टेशन से 1250 साइकिल चलाई जाएंगी।
चंडीगढ़ में शुरू हुए साइकिल फॉर चैलेंज अभियान के तहत 6 माह तक शहरवासियों ने साइकिल का उपयोग किया और एक लाख 10 हजार 504 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड को पर्यावरण में जाने से बचाया है। इस समय शहर में साइकिल के 55 हजार 252 सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। 10 दिसंबर से 13 मई तक साइकिल का उपयोग करके नागरिकों ने वातावरण में एक लाख 10 हजार 504 किग्रा कार्बन डाईऑक्साइड जाने से रोकी। लोगों की कैलोरी भी काफी खर्च हुई और वे सेहतमंद बने।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन