नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- महाराष्ट्र की प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की नौकरी खतरे में है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन्हें ट्रेनिंग के बीच में ही पत्र भेजकर मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। उन पर गलत तरीके से दिव्यांग कोटा हासिल कर नौकरी हासिल करने का आरोप है।
सोशल मीडिया पर मामला गरमाने के बाद UPSC की कार्रवाई
खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह मामला तूल पकड़ने के बाद UPSC को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आयोग के आदेश पर मसूरी की लाल बहादुर शास्त्रीय प्रशासनिक अकादमी ने पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द कर दी है और उन्हें 23 जुलाई से पहले अकादमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही उनके विकलांग प्रमाणपत्र की जांच के भी आदेश जारी किये गये हैं।
पूजा खेडकर के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू
अकादमी के पत्र के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर का जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। साथ ही उसके दिव्यांग प्रमाणपत्र की जांच भी शुरू कर दी गयी है। पुणे के विकलांग कल्याण आयुक्त ने पुणे के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर प्रमाणपत्र की तुरंत जांच कराने को कहा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर पूजा खेडकर का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है तो इसे जारी करने वाले डॉक्टर और पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी