नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- महाराष्ट्र की प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की नौकरी खतरे में है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन्हें ट्रेनिंग के बीच में ही पत्र भेजकर मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। उन पर गलत तरीके से दिव्यांग कोटा हासिल कर नौकरी हासिल करने का आरोप है।
सोशल मीडिया पर मामला गरमाने के बाद UPSC की कार्रवाई
खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह मामला तूल पकड़ने के बाद UPSC को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आयोग के आदेश पर मसूरी की लाल बहादुर शास्त्रीय प्रशासनिक अकादमी ने पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द कर दी है और उन्हें 23 जुलाई से पहले अकादमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही उनके विकलांग प्रमाणपत्र की जांच के भी आदेश जारी किये गये हैं।
पूजा खेडकर के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू
अकादमी के पत्र के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर का जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। साथ ही उसके दिव्यांग प्रमाणपत्र की जांच भी शुरू कर दी गयी है। पुणे के विकलांग कल्याण आयुक्त ने पुणे के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर प्रमाणपत्र की तुरंत जांच कराने को कहा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर पूजा खेडकर का दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है तो इसे जारी करने वाले डॉक्टर और पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार