नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आतंकवादियों से लौहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहिद राव लक्ष्मीचंद की 47वें शहीदी दिवस को खैरा गांव में शहीद स्थल पर मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हवन कर शहीद को श्रद्धाजंलि दी गई तथा भंडारे का आयोजन कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में दिल्ली देहात के प्रबुद्धजनों के सिथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन में आहूति डालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हवन का आयोजन डाबर-18 की अध्यक्षता में किया गया। खैरा गांव ने प्रसाद वितरण की जिम्मा संभाला। माता मूर्तिदेवी आर्य समाज नजफगढ़ के तत्वाधान में स्वामी कृष्णानंद जी, जिले सिंह आर्य, लच्छे राम आर्य व रोहताश आर्य ने मंत्रोच्चार के जरिये वैदिक हवन को संपन्न कराया। इस अवसर पर डाबर-18 के प्रधान देवेन्द्र यादव, पूर्व एसीपी जगबीर यादव, शहीद समिति के अध्यक्ष रामानंद यादव, राजेन्द्र ठेकेदार, राजेन्द्र नंबरदार, बिल्लु पहलवान, किशन सिंह, गंगाराम, भूपेन्द्र यादव, राजकुमार मंत्री, जयभगवान, मांगेराम यादव, बलवंत ठेकेदार, बलवंत कैप्टन, प्रीतपाल यादव, गजराज यादव, शिव कुमार यादव, उमेश यादव व रोहताश बाउजी के साथ-साथ अनेकों लोगों ने हवन में आहूति डाल शहीद को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुबह से शाम तक चलने वाले भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहीद को याद करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। शहीदों की याद में इस तरह के आयोजनों से हमारी भावी पीढ़ी भी देश सेवा के लिए प्रेरित होगी। इसलिए हमे सदा शहीदों का सम्मान करना चाहिए।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया