नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ ने एक त्वरित कार्यवाही में नजफगढ़ के एक मीट व्यापारी से 10 लाख की फिरोती मांगने वाले दो आरोपियों को चंद घंटों में दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों मे एक व्यापारी के यहो सालों से नौकरी कर रहा था जबकि दूसरा उसका साथी। दोनों जल्द पैसा कमाने के र्चक्कर में अपराधी बन गये और व्यापारी व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी देकर पैसा वसूलने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों से दो मोबाईल फोन व सिम कार्ड बरामद कर लिये है जिनसे आरोपी फोन कॉल कर धमकाते थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 4 सितंबर को पुलिस का ेएक शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता सुभाष चंद्र पुत्र नाथुराम ने शिकायत दी थी कि कुछ लोग उससे धमकी भरा फोन कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी उनसे 10 लाख रूपये की मांग कर रहे है वरना उसे व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर एसीपी विजय सिंह ने स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज निरिक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई जयवीर, एएसआई उमेश, एचसी संदीप, एचसी जितेंद्र, सीटी कुलवंत व सीटी राजीव की एक टीम बनाई और जान-माल का नुकसान होने से पहले आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। एसीपी विजय सिंह स्वयं इस मामले की कमान संभाली। टीम ने सर्विलांस व तकनीकी जानकारी तथा खबरियों की जानकारी के तहत कार्यवाही करते हुए गुरूग्राम से दो लोगों गोपाल व जितेन्द्र को संदेह के आधार पर दबोचा। इस कार्यवाही में एसएचओ नजफगढ़ ने भी टीम के साथ पूरा सहयोग किया और जांच व पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी गोपाल ने बताया कि वह सुभाष के यहां नौकरी करता है लेकिन उस पर 5 लाख का कर्ज था। कर्जदार पैसे मांग रहे थे। जिसे देखते हुए उसने अपने मालिक से पैसे निकालने की योजना बनाई और इसमें अपने साथी जितेन्द्र को भी मिला लिया। जो डीजे जॉकी का काम करता था। दोनो ने पीड़ित को धमकी भरा फोन किया और पैसे की मांग की न देने पर उसे व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों को मंसुबो में सफल होने से पहले ही पकड़ लिया। जिसकारण एक वारदात होने से बच गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गोपाल पुत्र जगदीश निवासी कादीपुर चौक, मोगलिका मकान, सेक्टर-10 गुड़गांव व जितेंद्र पुत्र राम आशीष निवासी बसई, गुड़गांव के रूप में की है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।


More Stories
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार