-वन-स्टॉप समाधान के लिए किया जा रहा वेबसाइटों में बदलाव
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली सरकार पिछले एक साल से जनसूचानाओं से जुड़ी सभी वेबसाइटों को यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार से जुड़ी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में विकसित करने के लिए सभी वेबसाइटों में बदलाव कर रही है। बुधवार को बुलाई बैठक में नए वेंडरों ने सरकारी साइटों के संशोधित डिजाइन के लिए प्रस्ताव पेश किया।
बता दें कि पिछले साल सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दिल्ली राज्य पोर्टल और दिल्ली सरकार की वेबसाइटों के डिजाइन, विकास,संचालन व रखरखाव के लिए निविदा जारी की थी। नए वेंडर्स ने इस पर काम शुरू कर दिया है। वेबसाइटों के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है और संशोधित वेबसाइटों के लॉन्च के पहले चरण के अप्रैल तक लाइव होने की उम्मीद है। इसके बाद के चरणों में पूरा होने वाली वेबसाइटों के अगले कुछ महीने में लाइव होने की उम्मीद है। वेबसाइटों में विशेष रूप से सर्वर विसंगतियों के मामले में उपयोगकर्ताओं और संबंधित विभागों को एसएमएस अलर्ट भेजने की सुविधा भी है। वेबसाइट विकास के इस कार्य के लिए आईटी विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है,ताकि किसी भी जानकारी और सेवाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना किसी भी पक्ष को तुरंत दी जा सके और सुधारा जा सके। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि मौजूदा साइटों और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं से प्राप्त विभिन्न फीडबैक को ध्यान में रखते हुए नई वेबसाइट्स का विकास किया जा रहा है। वर्तमान इंटरफेस पर कभी-कभी एरर दिखाता है और भारी प्रवाह होने पर सर्वर भी क्रैश हो जाता है। नई वेबसाइट्स सभी डिवाइस-डेस्कटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर आसानी से खुल जाएगी। नई वेबसाइट्स उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस आधारित होंगी, जो आईओटी व चैटबॉट एकीकरण के बाद और भी इंटरैक्टिव व सुरक्षित होंगी। वेबसाइटों पर एडवांस्ड सर्च का विकल्प होगा। वेबसाइटों को सरकार के सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार की सभी नीतियां,घोषणाएं व प्रकाशन आदि आम जनता के लिए उपलब्ध हो सके।
प्रमुख समाधानों पर सरकार कर रही कामः-
-सभी सरकारी सूचनाओं और सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में होगा पुनर्विकास
-वेबसाइट्स उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस आधारित होंगी जो आईओटी व चैटबॉट एकीकरण के बाद और भी इंटरैक्टिव व सुरक्षित होंगी
-वेबसाइटों को दिल्ली सरकार के सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ एकीकृत किया जाएगा
-वेबसाइटों पर एडवांस्ड सर्च का विकल्प होगा और शिकायत व सुझाव की भी सुविधा होगी
-नई वेबसाइट सभी डिवाइस-डेस्कटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ बेहतर काम करेगी


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया