नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लव यू जिंदगी गाने पर अस्पताल में बेड पर ही मरीजों की हिम्मत बढ़ाने वाली साहसी लड़की ही कोरोना से जंग हार गई है। डाक्टर ने करीब एक हफ्ते पहले ईलाज के दौरान 30 साल की इस लडकी का वीडियो शेयर किया था।
लव यू जिंदगी गाने पर अस्पताल में बेड पर बैठी दिखाई गई कोरोना मरीज अब इस दुनिया में नहीं रही। इस गाने के साथ इस लडकी की वीडियो काफी वायरल हुई थी। डाक्टर मोनिका लंगेह ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, उन्होंने ही करीब एक हफ्ते पहले 30 साल की इस लडकी का वीडियो शेयर किया था। ये लडकी अस्पताल के कोविड एमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी। 2016 में आई शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी के इस गाने पर अस्पताल में भर्ती इस लडकी का अस्पताल में बैठकर झूमना काफी वायरल हुआ था और इस वीडियो ने बहुत से मरीजों की हौसला अफजाई करने का काम भी किया था। डाक्टरों ने लडकी का उत्साह बढ़ाने के लिए उसे ऐसा करने का मौका दिया था।
अब सूचना आ रही है कि वो लडकी अब इस दुनिया में नहीं रही। डाक्टर मोनिका लंगेह ने ये जानकारी ट्वीटर पर दी। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा ष्दुर्भाग्य से वो नहीं बच पाई, मुझे बहुत खेद है हम उस बहादुर आत्मा को नहीं बचा पाए। ओम शांति, कृप्या इस नुकसान को सह पाने के लिए परिवार और उसकी छोटी बच्ची के लिए प्रार्थना करें। 13 मई को डाक्टर ने ये जानकारी दी।
डा. मोनिका ने लडकी की मौत की खबर पोस्ट करने से 10 मई को उसकी तबियत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उसे आईसीयू बेड मिल गया है पर उसकी हालात स्थिर नहीं है। कृप्या इस बहादुर लड़की के लिए प्रार्थना करें। कभी कभी मैं अपने आपको असहाय महसूस करती हूं। ये सब उस सर्वशक्तिमान के हाथ में है। हम क्या सोचते हैं, हम क्या करते हैं, ये हमारे हाथ में नहीं है। एक छोटी बच्ची उसका घर पर इंतजार कर रही है। कृप्या प्रार्थना करें। सोशल मीडिया यूजर्स का ये खबर देखकर दिल पसीजा और उन्होंने डाक्टर को रिप्लाई में शोक संदेश भेजने शुरु कर दिए। डाक्टर मोनिका ने 8 मई को इस लडकी के लिए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि ये बहादुर लडकी सिर्फ 30 साल की है और इसे आईसीयू बेड नहीं मिल पा रहा है। हम इसका कोविड एमेरजेंसी में पिछले 8 दिनों से जैसे-तैसे इलाज कर रहे हैं। वो एनआईवी सपोर्ट पर है, हमने उसे रेमेडेसविर, प्लास्मा थेरेपी आदि दी है। वह एक मजबूत लड़की है जिसमें मजबूत इच्छा शक्ति है, जिसने मुझे कुछ संगीत बजाने के लिए कहा और मैंने उसे अनुमति दी। इससे हमें सबक मिलता है कि हमें आशा नहीं खोनी चाहिए।
-अस्पताल से गाने पर थिरकने का वीडियों हुआ था वायरल, लोगों ने जताया शोक
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी