कोलंबो/शिव कुमार यादव/- डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरुवार रात सुपर-4 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 252 का लक्ष्य प्राप्त किया। श्रीलंका टीम 11वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। डीएलएस मैथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला। श्रीलंका ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल कर ली।
मेंडिस-समरविक्रमा ने की सेंचुरी पार्टनरशिप
77 रन पर पथुम निसांका का विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मेंडिस ने अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम का स्कोर 150 रन के पार भी पहंच गया। 30वें ओवर में दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हुई। इसी ओवर में समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हो गए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। दोनों ने 98 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हुई।
निसांका-मेंडिस की फिफ्टी पार्टनरशिप
252 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 4 चौके लगाए, लेकिन 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। दोनों में 57 रन की पार्टनरशिप हुई। निसांका 29 रन बनाकर शादाब खान का शिकार हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी।
पावरप्ले में श्रीलंका ने 56 रन बनाए
पावरप्ले में श्रीलंकाई टीम ने तेज शुरुआत की। टीम ने एक विकेट गंवाने के बाद भी 56 रन बनाए हैं। कुसल परेर 17 रन बनाकर रनआउट हो गए। श्रीलंकाई टीम को पावरप्ले में पाकिस्तान से एक ओवर कम में मिला था। पाकिस्तान ने 9 ओवर का पावरप्ले खेला था।
डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 252 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला है। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। चरिथ असालंका ने 49 रन की पारी खेली और टीम को जीत तक पंहुचाया। श्रीलंका ने अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर जीत हासिल की।
श्रीलंकाई बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव चलता रहा। दुनिथ वेल्लालागे जीरो पर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। यह अफरीदी का दूसरा विकेट है। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (5 रन) को भी आउट किया। इफ्तिखार अहमद ने दसुन शनाका (2 रन), कुसल मेंडिस (91 रन) और सदीरा समरविक्रमा (48 रन) के विकेट लिए। समरविक्रमा टूर्नामेंट में तीसरी बार स्टंप हुए हैं। शादाब खान ने पथुम निसांका (29 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया। कुसल परेरा 17 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। उन्हें शादाब खान ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया।
मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और बीच में रोकना भी पड़ा। ऐसे में ओवर्स में कटौती की गई। अब श्रीलंका को 42 ओवर में स्कोर चेज करना होगा।
पाकिस्तान ने बनाए 252 रन, श्रीलंका को 252 का ही टारगेट
पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 86 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 52 रन बनाए। मथीश पथिराना ने तीन विकेट चटकाए। प्रमोद मदुशन को दो सफलताएं मिलीं। महीश तीक्षणा और दुनिथ वेल्लालागे को एक-एक विकेट मिला।
डीएलएस-मैथड के कारण टारगेट कम किया गया
पाकिस्तान ने 42 ओवर तक बैटिंग कर 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए, लेकिन डीएलएस- मैथड कैलकुलेशन के बाद श्रीलंका को 252 रन का ही टारगेट मिला। दरअसल, पाकिस्तान ने 27.4 ओवर के बाद 130 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इस वक्त खेल 45-45 ओवर का था, तभी बारिश आ गई। खेल फिर शुरू हुआ तो इसे 42 ओवर का कर दिया गया। इस कारण श्रीलंका को रिवाइज्ड टारगेट भी 252 रन का ही मिला।
रिजवान ने 73 बॉल पर 86 रन बनाए
कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे मोहम्मद रिजवान ने 73 बॉल पर नाबाद 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रिजवान ने वनडे करियर की 12वीं फिफ्टी जमाई।
रिजवान-इफ्तिखार ने पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया
130 रन के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाने के बाद कोलंबो में बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। दोबारा जब शुरू हुआ तो मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने सेट होने के बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। रिजवान ने 48 बॉल पर अपने करियर की 12वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इफ्तिखार के साथ भी सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने 78 बॉल पर 108 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने पाकिस्तान का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया।
शफीक की पहली वनडे फिफ्टी
अब्दुल्लाह शफीक ने वनडे करियर की पहली फिफ्टी बनाई। उन्होंने 69 बॉल पर 75.36 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। शफीक की पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
बाबर-शफीक ने संभाली पाकिस्तानी पारी
9 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तानी पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 बॉल पर 64 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को दुनिथ वेल्लालागे ने बाबर को स्टंपिंग आउट कराकर तोड़ा।
पावरप्ले में पाकिस्तान की संभली हुई शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने 9 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट पर 36 रन बनाए। फखर जमान 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रमोद मदुशन ने बोल्ड कर दिया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी