नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-भले ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कितने ही तलख हो लेकिन फिर भी भारत के जवान अपनी मानवता की मिसाल देना नही भूलते है।।ऐसी ही एक मिसाल उस समय सामने आई जब शुक्रवार को रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आये 8 साल के पाकिस्तानी मासूम को बीएसएफ ने चाकलेट देकर पाकिस्तान को वापिस लौटा दिया। लेकिन पाकिस्तान ऐसे अवसरों पर भी सिर्फ नफरत की ही बात करता रहा है क्योंकि ऐसे की एक मामले में भारत से पाकिस्तानी सीमा में गये भारतीय युवक को पाकिस्तान सरकार ने अभी तक नही लौटाया है।
यहा बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में आठ साल का एक पाकिस्तानी बच्चा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आ गया था। सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने उस बच्चे को देख लिया और उसे चाॅकलेट देकर तुरंत पाकिस्तान को वापस दे दिया। बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल एम एल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 5.20 बजे एक 8 साल का बच्चा अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बीएसएफ की 83वीं बटालियन के बीओपी सोमरत के बॉर्डर पिलर नंबर 888/2-एस के पास भारतीय सीमा में घुस आया। जब बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ा तो वह डर गया और रोने लगा। बीएसएफ जवानो ने उसे चॉकलेट-बिस्कुट देकर कर शांत कराया। उसके बाद उससे उसका अपना नाम, पिता का नाम और घर का पता पूछा। बच्चे ने पिता का नाम यमून खान और अपना करीम बताया साथ ही नगर पारकर का रहने वाला बताया। बच्चे ने बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक गया। जिससे यहां तक पहुंच गया। बच्चा मिलने के बाद भारतीय सैन्य बल के अधिकारियों ने पाक रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग की और उन्हें नाबालिग के पार होने की जानकारी दी। इसके बाद करीब 7.15 बजे बच्चे को वापस पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि भारत ने कई अवसरों पर दरियादिली की मिशाल पेश की है, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं करता । नवंबर 2020 में बाड़मेर के ही बिजराड़ थाना क्षेत्र का 19 वर्षीय युवक गेमाराम मेघवाल अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया, लेकिन पाकिस्तान ने उसे अभी तक भारत को नहीं सौंपा है।
-बीएसएफ के जवानों ने मासूम को चॉकलेट दे वापिस लौटाया, लेकिन पाकिस्तान ने नही दिखाई मानवता, अभी तक नही लोटाया युवक
More Stories
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
दिल्ली में प्रदूषण के साथ घना कोहरा बनी आफत, IMD ने बताया अन्य राज्यों के मौसम का हाल
सलमान से भिड़े अशनीर ग्रोवर, ₹7 करोड़ की डील का सच हुआ उजागर; दर्शकों को मिला तीखी बहस का मजा