
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- यूं तो दिल्ली विधानसभा में आए दिन पक्ष-विपक्ष की तकरार तो चलती ही रहती है और सभी नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए नए-नए दांवपेच भी आजमाते रहते हैं लेकिन सोमवार को दिल्ली विधानसभा में कुछ हटकर हुआ और इसका श्रेय दिल्ली विधानसभा व नेहरू युवा केंद्र को जाता है। दरअसल सोमवार को पक्ष-विपक्ष की तकरार नही बल्कि भारत को कैसे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत 2047 तक विकसित भारत बनाया जाए इस पर युवाओं ने अपने विचार रखे और विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता युवाओं के विचारों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होने बेबाक कह दिया कि आने वाला कल युवाओं का है और अब देश का युवा जाग चुका है। उन्होने दावे के साथ कहा कि युवा कौशल के दम पर भारत 2047 तक न केवल विकसित भारत बनेगा बल्कि पीएम मोदी के विजन को भी पूरा करेगा।


सोमवार को दिल्ली विधानसभा हाल में दिल्ली विधानसभा व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में राज्य-स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य डॉॅ. अनिल गोयल, रविन्द्र सिंह नेगी और रविकांत पांडे विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र संगठन के दिल्ली के राज्य के निदेशक लाल सिंह, उपनिदेशक अजीम अंसारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक स्वर्ण कटारिया, पूर्व आईपीएस संजय बेनिवाल, आईआईटीएम की निदेशक रचिता राणा, गीतकार अनिरूद्ध पांडे, समाजसेवी रमेश कुमार, जामिया हमदर्द के प्रोफेसर अमृत लुगुल, डा. नरेन्द्र सिंह, एनवाईके जिला अधिकरी अंजली चौधरी, पूनम शर्मा, नीलु सिंह व अभिनव पांडे तथा विधानसभा अधिकारी कंचन आजाद और मुकेश कुमार, चतर सेन व बलवंत मित्तल, सुरेन्द्र बोकन, शिव कुमार यादव, मुकेश भोगल व धनपत भी उपस्थित रहे। युवा संसद प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिन्न जिलों से चयनित होकर आये करीब 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और संविधान- अधिकार व कर्तव्य तथा विकसित भारत विजन पर अपने विचार रखें।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई। जहां महाराजा अग्रसेन स्कूल के छात्रों ने गणेश स्तुति प्रस्तूत की। इस युवा संसद का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल नागरिक सहभागिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ को विकसित करना है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के नेतृत्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन और दिल्ली विधानसभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह युवा सांसद प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें भारत की राजनीति में एक लाख युवा नेताओं को लाने की परिकल्पना की गई है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के युवा केवल विकास के लाभार्थी नहीं बल्कि इसके भविष्य के निर्माता भी हैं और जिधर युवा जाऐंगे देश भी उसी दिशा में जाएगा। विकसित भारत-2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप युवा संसद नई पीढ़ी को नीतियों और समाधान-आधारित सोच के प्रति जागरूक बनाने का कार्य कर रही है।


जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता के बाद सार्थक अरोड़ा प्रथम स्थान, लावण्या कार्की द्वितीय स्थान तथा दिवशी पांडा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी बनी। उक्त विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा जो भारतीय संसद में आयोजित होगी।

नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली राज्य निदेशक लाल सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए दिल्ली विधानसभा और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को अपने विचार प्रस्तुत करने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और लोकतंत्र को समझने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में सभी मेहमानों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की