पटना/शिव कुमार यादव/- मंगलवार को एमएलसी के शपथ ग्रहण में विधान परिषद पहुंचे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, ये बात जनता समझ गई है।
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के धार में चुनावी सभा के दौरान लालू के बयान पर पलटवार किया है। मोदी ने कहा, ’कांग्रेस चुप है, लेकिन आज उनके एक सहयोगी दल ने इंडी गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी। उनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में हैं और कोर्ट से सजा पा चुके हैं,अभी जमानत पर बाहर आए हैं। कांग्रेस ऐसे लोगों को माथे पर बिठाकर नाच रही है।’
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ आरक्षण नहीं, उनका कहना है कि मुसलमानों को मिलना चाहिए पूर्ण आरक्षण। इसका अर्थ क्या है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं।
लालू का पूरा बयान, जिस पर हो रहा है विवाद
लालू ने सुबह 10 बजे पटना में पत्रकारों से कहा, वो (मोदी और भाजपा) तो संविधान ही खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं। जनता को यह बात समझ में आ गई है। साथ ही एनडीए के 400 पार के नारे पर कहा कि वो खुद ही पार हो गए हैं, इसलिए 400 पार बोल रहे हैं।
वहीं लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जंगल राज वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि ये देशवासियों को भड़का रहे हैं। इतना डर गए हैं कि भड़का रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो लालू ने सफाई भी दी।
एनडीए के नेताओं ने लालू पर निशाना साधा, चिराग बोले- विपक्ष मुद्दे की बात नहीं करता
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष मुद्दे की बात नहीं करता। हर चीज में हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म होने की बात करते हैं। किसने बोला आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा, किसने बोला कि लोकतंत्र खतरे में है। जिन लोगों ने सही मायने में देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, वह लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि लालू यादव और पूरे इंडी गठबंधन के लोगों के लिए मुसलमानों का तुष्टीकरण पहली प्राथमिकता है। लालू प्रसाद के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस देश में विपक्ष मुसलमानों के तुष्टिकरण और मुसलमान वोटों के ध्रुवीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
लालू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मोदी पर लगाए थे 10 आरोप
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 आरोप लगाए थे, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि यह चुनाव मरने की नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है।
-अगर मोदी सरकार आई तो संविधान खत्म कर देगी।
-मोदी सरकार आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो आरक्षण समाप्त कर देगी।
-मोदी सरकार आई तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो नौजवान बिन रोजगार मर जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे।
-मोदी सरकार आई तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो इनके 10 सालों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा।
-मोदी सरकार आई तो 10 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी