अनीशा चौहान/- लगातार खराब मौसम और भूस्खलन के कारण 22 दिन तक ठप रही माता वैष्णो देवी यात्रा को आखिरकार बृहस्पतिवार को दोबारा शुरू कर दिया गया। मौसम में सुधार होते ही सुबह से तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को यात्रा को अस्थायी रूप से बहाल किया गया था, लेकिन शाम को भारी बारिश के चलते इसे रोकना पड़ा था। अब मौसम अनुकूल होने पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी फिर से शुरू कर दी है, जिससे तीर्थयात्रियों को आसानी हुई है।
हेली सेवा से बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को मिली राहत
श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि जो श्रद्धालु हेली सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे अब हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं। हेली सेवा की शुरुआत से बुजुर्ग और अस्वस्थ तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा और राहत मिलेगी।
कटरा में लौट आई धार्मिक रौनक
यात्रा बहाल होने की खबर मिलते ही माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने लंबे इंतजार के बाद मां के दर्शन करने का अवसर पाकर खुशी जताई। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि यात्रा निर्बाध रूप से जारी रह सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित