
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बिलासपुर, छत्तीसगढ/भावना शर्मा/- जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो संध्या चंद्रसेन उन्हें विभिन्न कलाओं में पारंगत कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही हैं। समाजसेवा के लिए उन्होंने विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की स्थापना की। उपासना एजुकेशन ट्रस्ट के साथ मिलकर वे सैकड़ो जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को सेवा के अवसर प्रदान कर चुकी हैं।
संध्या विगत आठ वर्षो से पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को झाड़ू, चटाई, टोकरी, जुट के बैग बनाने, फिनाइल, डिटर्जेंट, साबुन, दंतमंजन, हैंडवाश, पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ रही हैं। उनका कहना है कि महिलाएं ये प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लेती हैं तो घर की आजीविका का बहुत बड़ा आधार बन सकती हैं। इनके अलावा संध्या ने शैम्पू व धूपबत्ती बनाने का भी प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं
संध्या का कहना है कि आज महिलाएँ कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं पर, खासतौर से शोषित-पीड़ित वर्ग की महिलाओं पर, लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इसके लिये महिलाओं को खुद ही हिम्मत से आगे आना होगा। महिलाएँ हर जगह शोषण की शिकार हैं। वे जहां जाती हैं वहाँ खतरा मंडराया रहता है इसलिए शोषित-पीड़ित महिलाओं को शोषक वर्ग के खिलाफ अपनी आजादी की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन