
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली देहात के महान दानवीर व आर्य समाज के पुरोधा की दूसरी पुण्यतिथि पर सर्व समाज ने उन्हे याद किया। यादव भवन में हवन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर यादव चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनकी पुण्यतिथि पर हर साल हवन कराने का संकल्प करते हुए कहा कि प्रधान जी ने समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है। अतः अब समाज का फर्ज है उन्हे याद रखना और उनके दिखाये रास्ते पर चलना। इस अवसर पर प्रधान जी की लड़कियों व परिजनों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
यहां बता दे कि 2020 में प्रधान जी का स्वर्गवास हो गया था। उनके अचानक जाने से आर्य समाज व दिल्ली देहात ने एक महान दानवीर व कर्मठ समाज सेवी को खो दिया था। प्रधान जी अपने पिछे 6 बेटियां का भरापूरा परिवार छोड़ गये थे। आज गुरूवार 20 जनवरी को यादव भवन व उनके निवास स्थान पर यज्ञ का आयोजन कर उनके परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। वही ंयादव भवन में स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हे रद्धाजंलि स्वरूप शाल भेंट किया गया। वही यादव चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस अवसर पर हर साल हवन यज्ञ करने व दान की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और 100 लोगों में कंबल वितरित किये।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा