नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली देहात के महान दानवीर व आर्य समाज के पुरोधा की दूसरी पुण्यतिथि पर सर्व समाज ने उन्हे याद किया। यादव भवन में हवन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर यादव चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनकी पुण्यतिथि पर हर साल हवन कराने का संकल्प करते हुए कहा कि प्रधान जी ने समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है। अतः अब समाज का फर्ज है उन्हे याद रखना और उनके दिखाये रास्ते पर चलना। इस अवसर पर प्रधान जी की लड़कियों व परिजनों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
यहां बता दे कि 2020 में प्रधान जी का स्वर्गवास हो गया था। उनके अचानक जाने से आर्य समाज व दिल्ली देहात ने एक महान दानवीर व कर्मठ समाज सेवी को खो दिया था। प्रधान जी अपने पिछे 6 बेटियां का भरापूरा परिवार छोड़ गये थे। आज गुरूवार 20 जनवरी को यादव भवन व उनके निवास स्थान पर यज्ञ का आयोजन कर उनके परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। वही ंयादव भवन में स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हे रद्धाजंलि स्वरूप शाल भेंट किया गया। वही यादव चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस अवसर पर हर साल हवन यज्ञ करने व दान की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और 100 लोगों में कंबल वितरित किये।


More Stories
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान