नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- मधु विहार आरडब्ल्यूए की पहल पर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता श्री अनिल कुमार शर्मा ने प्रधान कार्यालय सोलंकी मार्केट में सीवर एवम पाइप लाईन से संबंधित समस्याओं को सुना एवम जल्द ही इन्हें दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्य अभियंता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवम उन्हे मधु विहार के कई ब्लॉकों में सीवर की समस्या ओवर फ्लो तथा गलियों में छूटी हुई नई पाइप को लगाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के सचिव जगदीश नैनवाल, कोषाध्यक्ष सुशील तोमर एवम कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवम भरत विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान आर के शर्मा उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि दिल्ली जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर श्रीमान अनिल कुमार शर्मा, प्रधान कार्यालय सोलंकी मार्केट में 27 जनवरी को दस बजे दिन में मधु विहार के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे। सर्वप्रथम उनको कार्यकारिणी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। क्योंकि द्वारका सेक्टर 2 से मधु विहार तक प्रस्तावित डीप सीवर के खनन की प्रक्रिया इन्ही के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। उसके लिए आरडब्लूए द्वारा धन्यवाद किया गया। तत्पश्चात कॉलोनी की सभी ब्लॉकों की समस्याओं को बिंदुवार उनके संज्ञान में लाया गया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल विभागीय आदेश दे दिए गए और कुछ पर अमल करने के लिए आगे आश्वासन दिया गया।
मधु विहार आरडब्लूए के समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने माननीय श्री अनिल कुमार शर्मा जी का हार्दिक धन्यवाद किया और इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रधान रणबीर सोलंकी ने मुख्य अभियंता सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मुख्य अभियंता श्री शर्मा ने अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया तथा जल्द ही समाधान करने की बात कही।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी