
मानसी शर्मा /- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत को अब ‘वोकल फॉर लोकल’ और “लोकल फॉर ग्लोबल” पर फोकस करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश का विशेष विकास हुआ है। भारत की एक आबादी ऐसी थी, जो हर चीज से वंचित थी।
तेरह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं
सरकार की योजनाओं के कारण से सिर्फ पांच साल में तेरह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। आज देश की उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। हमें ‘लोकल के लिए वोकल और ग्लोबल के लिए लोकल’ बनना होगा।
पीएम ने कहा कि राज्य में बड़े विकास कार्यों ने हर निवेशक के लिए दरवाजे खोल दिये हैं। पीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड में ग्रामीण सड़कों पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सफर दो घंटे का होने वाला है। यहां रेल लाइन मजबूत होने वाली है। ये सब रास्ते हर निवेशक के लिए सुनहरे अवसर लेकर आए हैं। जो क्षेत्र विकास में पीछे रह गए थे उन्हें आगे लाया जा रहा है जिसका मतलब है कि उत्तराखंड में हर निवेशक को अधिकतम लाभ दिलाने की बेजोड़ क्षमता है।
राज्य सशक्तिकरण का एक नया ब्रांड बनकर उभरने जा रहा है। पीएम ने कहा कि यहां प्रकृति, संस्कृति, विरासत, आयुर्वेद, योग जैसी संभावनाएं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है, और आप सभी को राज्य की इस विकास यात्रा से जुड़ने का एक बड़ा अवसर भी मिल रहा है। पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश के पीएम के रूप में मेरे तीसरे कार्यकाल में, भारत निश्चित रूप से दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा