नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/– विपक्षी गठबंधन इं.डि.या. से शायद अब भाजपा को चिड़ हो गई है। इसीलिए केंद्र नित भाजपा सरकार ने अब भारत को गले लगाना शुरू कर दिया है और इंडिया से दूरी बनानी शुरू कर दी है। क्योंकि भारत में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन के रात्रि भोज में केंद्र सरकार ने ’प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ’प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ शब्द का प्रयोग किया है। जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। और भाजपा पर इंडिया शब्द हटाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने जी-20 सम्मेलन से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी-20 समिट के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ’प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ को बदला गया है। रमेश का दावा है कि इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और ’प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया गया है।
जयराम रमेश ने ट्वीट में संविधान का जिक्र करते हुए कहा, “इसके अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि भारत, जो कि इंडिया था, वह राज्यों का संघ है। लेकिन अब तो राज्यों के संघ पर भी हमला किया जा रहा है।“
More Stories
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र