नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। रविवार को पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद राघव चड्ढा के साथ प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा वोट कटवाने के साथ फर्जी नाम जुड़वाने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मात्र 15 दिनों में 5 हजार से ज्यादा नाम कटवाने और 7.5 हजार नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है। जब चुनाव आयोग दो महीने तक घर-घर जाकर वोट बनाए तो अब 15 दिनों में हजारों लोग कहां से आ गए। भाजपा बाहर से लोगों को लाकर उनके फर्जी वोट बनवा रही है। उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पिछले दो महीने में नाम कटवाने के लिए आए आवेदन की जांच सभी दलों की मौजूदगी में एसडीएम से कराने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जीतने के लिए आप समर्थकों का वोट कटवाने, फर्जी वोट बनवाने के साथ वोट के लिए पैसे दे रही है। कुछ समय पहले शाहदरा में 11008 वोट काटने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी के हस्तक्षेप से प्रक्रिया रुकी।
दिल्ली विधानसभा में एक लाख वोटर
केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में कुल एक लाख 6 हजार वोट हैं। इसके करीब पांच फीसदी वोट डिलीट करवा रहे हैं और साढ़े सात फीसदी वोट जुड़वा रहे हैं। दिल्ली में 20 अगस्त से लेकर 20 अक्तूबर तक समरी रिवीजन किया गया था। 29 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने समरी रिवीजन के बाद वोटर लिस्ट जारी की। उसमें नई दिल्ली विधानसभा में 1,060,873 वोट हैं। 29 अक्तूबर से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली विधानसभा में कुल 900 वोट हटाए गए। 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पांच हजार डिलीशन के लिए आए।
दिल्ली चुनाव आयोग ने केजरीवाल की प्रतिक्रिया पर दिया जवाब
वहीं, दिल्ली चुनाव आयोग ने केजरीवाल की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया है। सीईओ दिल्ली ने कहा कि 20 अगस्त से 18 अक्तूबर 2024 तक योग्य और अयोग्य निर्वाचकों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन किया था। ड्राफ्ट मतदाता सूची 29 अक्तूबर को प्रकाशित की गई थी। इसमें 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक मिली आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक किया गया। इसके अलावा अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी, जिसमें एक जनवरी तक मिली आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने की प्रक्रिया चलती रहती है और यह अब भी चल रही है।


More Stories
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार