
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश व शहरवासियों की अच्छी सेहत के लिए लगातार प्रयासरत बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने अपना एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर बीआरजी ने अपने स्थापना दिवस पर दौड़ का आयोजन किया ताकि लोगों को एक पॉजिटिव संदेश मिल सके। ग्रुप के स्थापना दिवस के आयोजन में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस मौके पर लोगों ने दौड़ भी लगाई। बी० आर० जी० ग्रूप ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर सैक्टर 9 मे प्रातः 5.30 बजे इस दौड़ का आयोजन किया है। साथ ही दौड़ के बाद बी० आर० जी० ग्रूप की पहली वर्षगांठ पर ग्रुप के सदस्यों ने त्रिवेनि पेड लगाकर समापन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रप के कोच दीपक छिल्लर ने बताया कि इस आयोजन में 10 कि० मी०, 5 कि० मी० व 3 कि० मी० दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के सैंकड़ों धावकों ने भाग लेकर दौड़ लगाई और शहरवासियों को अच्छी सेहत के लिए नियमित दौड़ लगाने का संदेश भी दिया। इसके साथ ही बी० आर० जी० ग्रूप ने आमजन को तंदरुस्ती और सेहत के लिये फिटनेस का मंत्र भी दिया, ’फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज।’
10 कि मी ओपन वर्ग में
चेतन ने पहला, सुरेश राठी ने दुसरा व अजय धनखड ने तीसरा
वहीं 10 कि मी 40 प्लस वर्ग मे
नरेन्दर ने पहला, विनोद राठी ने दुसरा व ,भृगु कुमार ने तीसरा
वहीं 10 कि मी 50 प्लस वर्ग मे
मुकेश दहिया ने पहला, जगदीश राठी ने दुसरा व सतीश देशवाल ने तीसरा
महिला वर्ग मे नमिता पांडे ने पहला, प्रियंका सकलानी ने दुसरा व पूर्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 5 कि मी ओपन मे-
पर्धुमन ने पहला, संजय कुंडू ने दुसरा व शुभम शर्मा ने तीसरा
वहीं 5 कि मी 35 प्लस वर्ग मे-
धर्म भगत ने पहला, दिनेश पाँचल ने दुसरा व जितेन्दर मलिक ने तीसरा
3 कि मी वर्ग मे
कौशल ने पहला, आदित्या ने दुसरा व दिवयम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस आयोजन में द्वारका से नमिता, मनोज पांडे, रोहिणी से मुकेश दहिया, शक्ति राणा, सुरेन्दर दलाल, राकेश डबास, ,करनाल से अजय मेह्तो ने धावको का हौसला बढ़ाते हुए साथ मे रन किया। इस मौके पर बी० आर० जी० ग्रूप की पहली वर्षगांठ के मौके पर वरिष्ठ सदस्य सुचेत शोकीन ने धावको को बताया की फिट होना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोग सोचते हैं। जगदीश राठी ने कहा कि इसके लिए बस थोड़ा सा अनुशासन चाहिए वहीं सतीश देसवाल ने कहा कि जो परिवार साथ खेलते हैं, वे हमेशा साथ रहते हैं। राम कुमार ने कहा कि फिट रहने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करने की जरूरत है। बिजय सिंह ,नरेंद ,धर्मबीर ने कहा कि लोगों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक फिटनेस का भी ख्याल रखना होगा। अजय धनखड़ , पुस्पेंदर राणा ने कहा कि आज की चर्चा से हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इसके साथ ही दौड़ के बाद बी० आर० जी० ग्रूप की पहली वर्षगांठ पर ग्रुप के सदस्यों ने त्रिवेनि पेड लगाकर अच्छी सेहत के साथ-साथ पयांवरण सुरक्षा का संदेश दिया।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन