
बहादुरगढ़/कृष्ण गोपाल विद्यार्थी/- श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में लाइनपार स्थित सूर्यकवि पंडित लखमीचंद धर्मशाला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से पधारे कवियों ने अपनी रोचक प्रस्तुति से देर शाम तक उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सरोज राठी, पूर्व विधायक नरेश कौशिक,नप उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, भाजपा नेता शतीश राठी के सानिध्य व धर्मशाला समिति के प्रधान प्रवीण शर्मा और समाजसेवी हरिओम मुदगिल आदि के मार्गदर्शन में संपन्न इस काव्योत्सव की अध्यक्षता गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने की जबकि संयोजन व संचालन युवा कवि कुमार राघव ने किया।


उत्तराखंड की कवयित्री काव्या श्री जैन की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कवि सम्मेलन में जहां लॉफ्टर चैंपियन सरदार प्रताप फौजदार ने अपने चुटीले अंदाज़ से लोगों को बार-बार ठहाके लगाने पर मजबूर किया वहीं मास्टर महेंद्र की हरियाणवी हास्य रचनाओं और सुनहरी लाल तुरंत की राजनीतिक पैरोडियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मोहन मुंतज़िर और सुरेन्द्र जैन की भावपूर्ण रचनाओं ने तो श्रोताओं को भावविभोर किया ही, स्थानीय कवयित्रियों सुनीता सिंह और कविता शर्मा ने प्रेरक कविताओं के माध्यम से अपने सार्थक सृजन का प्रदर्शन किया।



कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति से जुड़े पार्षद अनिल सिंघल सहित सुधीर शेखावत, अनिल कौशिक, नरेश गोयल, ओमकार पाराशर, दिनेश कौशिक, रविदत्त भारद्वाज, संदीप आदि ने आमंत्रित कवियों,मंचासीन अतिथियों व इस भव्य आयोजन में सहयोगी रहे डॉ राजमणि पोरवाल, अखिल मित्तल, डॉ रबी पाल, मुन्नीदेव सोनी, श्रीभगवान गौतम व राजेश रोहिल्ला को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी