नई दिल्ली/द्वारका/अनीशा चौहान/- द्वारका सेक्टर-7 स्थित शहीद रामफल चौक से ब्रह्मा अपार्टमेंट तक का मार्ग बरसात के मौसम में जलभराव और जगह-जगह बने गड्ढों के कारण गंभीर दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है। स्थानीय नागरिकों को हर वर्ष मानसून के दौरान इस रास्ते से जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। हालत इतनी चिंताजनक हो चुकी है कि दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। जलभराव के चलते सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे राहगीरों और चालकों को गंभीर चोटें लगने की आशंका बनी रहती है, जो कई बार जानलेवा भी हो सकती है।

इस विषय में राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन श्री रणबीर सिंह सोलंकी ने संबंधित विभागों की घोर लापरवाही पर सवाल उठाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अंतर्गत आता है और मानसून शुरू होने से पहले ही उन्होंने डीडीए द्वारका, मंगलापुरी के मुख्य अभियंता को कई बार लिखित रूप से सड़क की मरम्मत और नालों की सफाई की मांग की थी।

श्री सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतु डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड, और नगर निगम (एमसीडी) नजफगढ़ जोन के अधिकारियों को भी सूचित किया, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, विशेषकर टूटी हुई पाइपलाइनों की समय पर मरम्मत न किया जाना, जलभराव और दूषित जल के संकट को और भी गंभीर बना रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण स्थानीय जनता नारकीय परिस्थितियों में जीवन व्यतीत करने को विवश है और दुर्घटनाओं का जोखिम प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
श्री सोलंकी ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लें, उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें और इस प्रमुख मार्ग की त्वरित मरम्मत के आदेश जारी करें। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि द्वारका क्षेत्र के अन्य प्रभावित मार्गों की समीक्षा कर स्थायी समाधान की दिशा में ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया