बिलासपुर/छत्तीसगढ़/अनीशा चौहान/- नवरात्रि के पावन पर्व को पूरे देशभर में भक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, और बिलासपुर शहर भी इस पर्व की धूम से अछूता नहीं है। शहर में विभिन्न पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा को विधि-विधान से स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। दयालबंद स्थित पंजाबी कॉलोनी में भी विशेष पंडाल सजाया गया है, जहाँ श्रद्धालुओं के बीच भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
पंजाबी कॉलोनी की लेडीज़ सर्किल द्वारा आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों और बड़ों द्वारा भक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं। इस अवसर पर दुर्गा माता के नौ अवतारों को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने महिषासुर वध की झांकी प्रस्तुत की, जिसमें नारी शक्ति और साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।
इस झांकी में शिफत, हरलीन, हर्षी, आशु, मीसा, सुख, बनीत, हब्बी और हरलीन ने माँ दुर्गा के नौ रूपों की मनमोहक प्रस्तुति दी। पंजाबी कॉलोनी लेडीज़ सर्किल की दलजीत सलूजा ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा के इन नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं, जिनमें अपार शक्ति विद्यमान मानी जाती है।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने गरबा नृत्य का भी विशेष आनंद लिया, जिसमें सभी उम्र के लोग उत्साह से शामिल हुए। इस आयोजन की सफलता के लिए पंजाबी कॉलोनी के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया, जिससे यह दुर्गोत्सव अत्यंत सफल और मनोरंजक रहा।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला