नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी दिल्ली/भावना शर्मा/- पश्चिमी जिला पुलिस ने एक बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए वारदात की मास्टरमाइंड एक युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को भी इस मामले में पकड़ा गया हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी तनु ने पैसे के लालच में दो साल के बच्चे का अपहरण किया, लेकिन पुलिस पे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों को पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि राजौरी गार्डन थाना पुलिस को 22 दिसंबर को राधानी कालेज के फ्लाईओवर के पास से दो साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने धटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें एक बाइक पर दो युवक वहां संदिग्ध घुमते नजर आये। तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की और फिर विपिन नामक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी तनु, आदर्श नगर निवासी सलमान व एक नाबालिग को भी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी तनु ने बताया कि वह राजौरी गार्डन स्थित एक आइवीएफ अस्पताल में एग डोनर का काम करती है। उसकी बहन को सरोगेसी केस के लिए अच्छी खासी रकम मिलती है। इस बीच तनु को पैसे की जरूरत थी तो उसने शकूलपुर के एक एजेंट तारा के जरीये पता चला कि पंजाब के एक दंपत्ति को बच्चा गोद लेना है। उसके बाद उसने सहयोगियों के साथ मिलकर राजौरी गार्डन इलाके से दो साल के बच्चे का अपहरण करने की साजिश रची। उसने अपने सहयोगियों को पैसा मिलने पर 20-20 हजार रूपये देने का वादा किया। बच्चे अपहरण करने के बाद आरोपियों ने इच्छुक दंपत्ति को बच्चा दिखाय लेकिन कानूनी दस्तावेज नहीं होने की वजह से दंपत्ति ने बच्चा गोद लेने से मना कर दिया। इधर आरोपी फर्जी कागजात बनाकर किसी और के हाथों में बच्चा बेचने की तैयारी करने लगे लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें ढूढ कर पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित