
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में कोरोना टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को गति देने के लिए नजफगढ़ एसडीएम विनय शर्मा ने दिचाउ कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान के साथ मिलकर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के अभियान की शुरूआत की जिसके तहत लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने व उसके प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए लोगों से बातचीत की गई। इस अभियान की शुरूआत नांगलोई रोड़ स्थित पार्षद के कार्यालय केपी फार्म से की गई।
वीरवार को एसडीएम नजफगढ़ विनय शर्मा ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान में लोंगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि नजफगढ़ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 6 केंद्र बनाये गये है। जिनमें रोजाना 100-100 लोगों को टीका लगाने की क्षमता निर्धारित की गई है। लेकिन उन्होने कहा कि अभी तक इन कैंपों में रोजाना 25 से 30 लोग ही टीकाकरण के लिए आ रहे है। हालांकि उन्होने कहा कि प्रशासन लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहा है और उन्हे लाने ले जाने की सुविधा भी दे रहा है फिर भी शायद वैक्सीन को लेकर लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे है। इसके लिए उन्होने अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से संपर्क करने की शुरूआत की है और हम अपने क्षेत्र के सभी पार्षदों, आरडब्ल्यूए सदस्यों व स्वयं सेवी संस्थाओं व संगठनों से भी संपर्क कर रहे है। उन्होने बताया कि अभी 45 साल से उपर के सभी लोगों को खासकर जो लोग किसी बिमारी से पीड़ित है उनकों टीका लगाया जा रहा है। उन्होने कैंप में आये लोगों कहा कि वो टीका जरूर लगवाये और अपने आसपास ऐसे जो भी लोग है उनकों भी टीका लगवाने के लिए कहें। उन्होने कहा कि जब तक टीकाकरण के द्वारा हम कोरोना की चेन को नही तोड़ेंगे तब तक हम अपने आप को व समाज को सुरक्षित नही रख सकते। इसलिए सभी टीका अवश्य लगवाये।
वही पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। लेकिन अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है तो इसके लिए हमे टीका जरूर लगवा लेना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि टीके के साथ-साथ अभी भी हमे मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाईजर का प्रयोग नही भूलना चाहिए। उन्होने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे और सभी को पार्षद महोदया ने वैक्सीन लगवाने की शपथ भी दिलवाई।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा