नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जय विहार फेज-1 में आयोजित होने वाले छठ महापर्व के मेगा घाट की तैयारियों का जायज़ा लेने आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय परवेश साहिब सिंह पहुंचे। उनके साथ नजफगढ़ से विधायक नीलम कृष्ण पहलवान भी मौजूद रहीं। दोनों नेताओं ने स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की तैयारी
निरीक्षण के दौरान मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कहा कि छठ महापर्व दिल्ली की आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और घाटों पर सुरक्षा, सफाई, बिजली, पानी और रोशनी की सभी व्यवस्थाएं पूरी हों।

प्रशासन ने कमर कसी
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम दिल्ली के डीएम चैतन्य प्रसाद, नजफगढ़ के एसडीएम सम्यक जैन, दिल्ली जल बोर्ड, I&FC विभाग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों की टीम के साथ घाट पर तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर उपस्थित लोगों से बातचीत भी की।

छठ पूजा की तैयारियों में चार चाँद
जय विहार, नजफगढ़ में इस बार छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय पूर्वांचल समाज के सैकड़ों लोग आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
मंत्री परवेश साहिब सिंह के साथ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान, जिला अध्यक्ष राज शर्मा, मंडल अध्यक्षगण, और समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य नेताओं ने भी लिया तैयारियों का जायज़ा
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी अलग-अलग छठ घाटों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय निकायों की ओर से सभी घाटों पर सुरक्षा और सफाई की कड़ी व्यवस्था की गई है।

दिल्ली में छठ पूजा की धूम
नजफगढ़ समेत पूरे दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर घाट पर रंग-रोगन, सजावट और रोशनी की व्यवस्थाएँ की जा रही हैं ताकि श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा के साथ सूर्य देव की आराधना कर सकें।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया