
नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के प्रकृति भक्त फाउंडेशन के परिसर में एनडीआरएफ की 16वीं वाहिनी की टीम ने आपदा प्रबंधन पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 16वीं वाहिनी के अधिकारियों ने युवाओं को आपदा के समय कैसे सुरक्षित रहा जाए और कैसे दूसरों की सुरक्षा की जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही युवाओं को इसका प्रशिक्षण भी दिया।

16वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निरिक्षक विक्की रंगा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा से बचने का सबसे अच्छा तरीका है उसके बारें जानना और सतर्क रहना। अगर हम किस तरह की आपदा है और उससे कैसे निपटना के बारें में जानते होंगे तो हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकेंगे। आज हमारी टीम आपको इसी के बारें में बतायेगी।

लोगों को आपदाओं से जागरूक करने व उनसे निपटने के लिए उनकी टीम दिल्ली व दिल्ली से बाहर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को विशेषकर युवाओं को रक्तस्राव नियंत्रण, रोगियों को ले जाने, सॉफ्ट टिश्यू की चोटों का अस्पताल-पूर्व उपचार करने की जानकारी देती है।

इस कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं से बचने के बारे में जानकारी दी गई जैसेः-
प्राथमिक उपचार,
रक्तस्राव नियंत्रण, रोगियों को ले जाने, सॉफ्ट टिश्यू की चोटों का अस्पताल-पूर्व उपचार।
-भूकंप आने पर क्या किया जाए व क्या क्या सावधानियां बरती जाए।
-आग लगने पर कैसे सुरक्षित निकला जाए और कैसे घर के दूसरे सदस्यों की जान बचाई जाएं।
-बाढ़ से बचने के उपाय व कुछ घरेलू सामान से बचाव उपकरण बना कर बाढ़ से कैसे बचा जाए।
-दिल का दौरा पड़ने पर कैसे सीपीआर दी जाए और रोगी की जान कैसे बचाई जाएं।
-दुर्घटना होने पर पीड़ित के खून के बहाव को रोकना, पट्टी बांधना, हड्डी टुटने पर स्थिरता प्रदान करना।
-घरेलू सामान का इस्तेमाल करके स्ट्रेचर बनाना सिखाया गया।



इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ की 16वीं वाहिनी के निरिक्षक विक्की रंगा, एसआई पंकज वर्मा, एएसआई महेन्द्र सिहाग, हवलदार राजपाल, हवलदार सुनील पंथ, सिपाही दीपक, आदित्य केसरी, हरिओम और भास्कर घोष ने कैंप के दौरान लोगों के सामने सभी आपदाओं से निपटने के नमूने पेश किए और बाद में युवकों से इसका अभ्यास भी करवाया ताकि उन्हे सारी कार्यवाही याद रह सके कि कब क्या करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रकृति भक्त फाउंडेशन, समाचार निर्देश व नजफगढ मैट्रो न्यूज के सहयोग से किया गया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा