नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के विकास पुरूष के रूप में मशहूर स्वर्गीय भाई भरत सिंह के 46वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौकें पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने श्रद्धाजंली सभा में पंहुच कर न केवल हवन में आहुती डाली बल्कि उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व विधायक भरत सिंह को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान व पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान व भरत सिंह परिवार के दूसरे सदस्यों समेत हजारों लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में पूर्व निगम पार्षद व भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान व कृष्ण पहलवान ने सैंकड़ों प्रशंसकों व कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया। इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व यूपी से काफी संख्या में भरत सिंह के प्रशंसकों ने पंहुचकर अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
स्वर्गीय भाई भरत सिंह की 46वीं जयंती पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपनी आहुती डाली और भरत सिंह को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में पंहुचे सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक भाई भरत सिंह हर दिल अजीज इंसान थे उन्होने अपने कार्यकाल में जो विकास नजफगढ़ का किया इतना आज तक कोई नही कर पाया है। वह वास्तव में नजफगढ़ के विकास पुरूष थे।
इस मौकें पर भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि भाई भरत सिंह ने नजफगढ़ के विकास के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे। उनका एक-एक प्रशंसक व पार्टी कार्यकर्ता आज उनके सपनों को साकार करने में लगा हुआ है। उन्होने कहा कि भरत सिंह ने अपने कामों से राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर भाईचारा या फिर सामाजिक कार्य सभी में भरत सिंह ने अपनी कार्यों से अपनी छाप छोड़ी है। हम सब मिलकर उनके सपनों का नजफगढ़ बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में सांसद प्रवेश वर्मा ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका हालचाल पूछा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की प्रेरणा दी। वहीं शिविर में कृष्ण पहलवान व नीलम कृष्ण पहलवान ने न केवल रक्तदान किया बल्कि रक्तदाताओं का हौंसला भी बढ़ाया।
इस मौके पर कृष्ण पहलवान ने कहा कि रक्तदान शिविर पूर्व विधायक भरत सिंह हर बार अपने जन्मदिन पर लगवाते थे। हम भी उनकी इसी पंरपरा का निर्वहन कर रहे है और आगे भी जारी रखेंगे। उन्होने कहा कि रक्तदान हर इंसान को अवश्य करना चाहिए आज हमारे देश में रक्त की कमी से हजारों जाने चली जाती है और अगर हम रक्तदान को बढ़ावा देगें को हम लाखों लोगों को जीवन दान देंगे। रक्तदान शिविर में करीब 261 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं हजारों लोगों ने भंडारें में प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धाजलि सभा के अंत में नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी