नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/सुनील कुमार/- अवैध निर्माण को लेकर नजफगढ़ जोन हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। एमसीडी व एसडीएम कार्यालय अवैध निर्माण पर कार्यवाही तो करते दिखाई देते है लेकिन सिर्फ खानापूर्ति तक ही अधिकारी कार्यवाही करते है। रविवार के हादसे ने नजफगढ़ में अवैध निर्माण की पोल खोलकर रख दी है। घटना एसडीएम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर घटी जिसमें तीन मंजिला अवैध इमारत धराशाही हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जन हानि नही हुई है सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ है। लेकिन फिर भी एसडीएक कार्यालय के समीप चल रहे इस अवैध निर्माण ने अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी व एसडीएम कार्यालय के दावों की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस ने इस मामले में खानापूर्ति करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जबकि एमसीडी अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए जांच बैठा रही है।
बता दें कि नजफगढ़ स्थित तुड़ा मंडी में रविवार शाम सात बजे के करीब अचानक से तीन मंजिला इमारत गिरने से अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की सुचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची। गनीमत ये रही की बारिश के चलते उस वक्त हादसे की जगह भीड़भाड़ नहीं थी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। द्वारका ज़िले के डीसीपी एम् हर्षवर्धन ने आज रात साढ़े 9 बजे जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को करीब साढ़े सात बजे तुड़ा मंडी में एक 3 मंज़िला ईमारत गिरने की जानकारी मिली थी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 03 गाड़ियां और 15 फायरकर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थी। साथ ही मौके पर नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने भी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार इस हादसे में रिक्की रॉय नाम का एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए राव तुला राम हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा नजफगढ़ तुड़ा मंडी स्थित बीकानेर स्वीट की बिल्डिंग में हुआ है जिसके ऊपरी हिस्से में अवैध निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन बारिश के चलते आज कोई काम नहीं हो रहा था।
इस संबंध में एसीपी नजफगढ़ ने बताया कि पुलिस ने हादसे को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं डीसी एमसीडी प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे की जांच एक्सीएन बिलि्उंग द्वारा की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा