
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- आज नई दिल्ली विधान सभा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने ख़ुद रजिस्ट्रेशन करके महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी जी भी मौजूद थीं, जिन्होंने महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का नेतृत्व किया।

महिला सम्मान योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्र में सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ दिए जाएंगे, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ रजिस्ट्रेशन किया और इस पहल को सराहा।

आतिशी जी ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे दिल्ली की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ सभी महिलाएं उठा सकती हैं, और इसे लागू करने से समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा।

इस कार्यक्रम ने महिलाओं को अपनी आवाज़ उठाने और समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से स्थापित करने का एक अवसर प्रदान किया। महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करके इस योजना की शुरुआत ने एक नई उम्मीद और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ