नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले 30 साल से पशुओं की चोरी में लिप्त 5 पशु चोरों को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने एक मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी लोगों को रस्सी से बांधकर उनके पशु चुराते थे। चोरों को भी नही पता कि उन्होने आज तक कितनी चोरियां की है। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व तीन बटनदार चाकू बरामद किये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस पिछले एक साल से उक्त गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन अपराधी इतने शातिर थे कि वारदात को अंजाम देकर एकदम से गायब हो जाते थे। पुलिस को 26 जुलाई को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ द्वारका- ककरौला क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसीपी विजय सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्पेशल स्टाफ टीम के इंचार्ज नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई नानग राम, एसआई रंजीव त्यागी, एसआई जयबीर, एएसआई उमेश, एचसी अनिल, एचसी राज कुमार, एचसी कुलभूषण, एचसी संदीप, एचसी जितेंद्र, सीटी मोहित, सीटीं राज कुमार व सीटी रवि की टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने समता एंक्लेव गोयला डेयरी रोड़ पर नाकाबंदी की और वाहनों की जांच शुरू की शाम को एक बोलेरो टैंपों में 5 लोग आये तो पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया लेकिन टेंपो चालक रूकने की बजाये बैरीकेडस तोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने उनका पीछा किया। लेकिन टैंपों से दो लोगों ने उतर कर पुलिस टीम पर गोली चला दी। दो गोली दो हवलदारों की बीपी जैकेट पर लगी। लेकिन पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो दो आरोपियों को पैर में गोली लगी और टैंपों एक खंबे से टकराकर काबू में आ गया। पुलिस ने पांचों आरोपियो ंको पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पांचो अपराधी किस्म के लोग है और कमरुद्दीन नगर, मधियाई, मेरठ (यूपी) के रहने वाले है। आरोपियों से पूछताछ में अभी तक 11 मामलों का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान .अजाज पुत्र शहजाद (वह 2017 से पीओ है और डकैती में वांछित है), इरशाद पुत्र शहजाद,. इस्माइल पुत्र सूफी बाबू, सज्जत पुत्र अमरू, व नबिया पुत्र रहमत निवासी ग्राम- कमरुद्दीन नगर, मधियाई, मेरठ (यूपी) के रूप में की है।
पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपी सैकड़ों जानवरों की डकैती व चोरी में शामिल रहे है। मुख्य रूप से दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा के भैंसे और जानवरों को बेचने और काटने का काम करते हैं। चूंकि अपराधियों ने पुलिस टीम पर अवैध हथियारों से हमला किया और पुलिस टीम के सदस्य से सर्विस हथियार छीनने का भी प्रयास किया। जिसे देखते हुए पुलिस ने कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके
-लोगों को रस्सी से बांध चुरा लेते थे उनके पशु, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरो का भी नही पता कितने पशु चुराये
-पुलिस ने आरोपियो ंसे दो पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व 3 बटनदार चाकू किये बरामद, एक टेम्पों भी किया जब्त
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी