नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले के थाना बिंदापुर की क्रैक टीम ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर सोने का मंगलसूत्र, झुमके, घड़ियां, मोबाइल फोन और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से 12 मामलों का खुलासा हुआ है।
रात के अंधेरे में की थी चोरी, CCTV से खुला राज
मामला 3 अक्टूबर 2025 का है, जब मनोज कुमार निवासी किरण गार्डन, उत्तम नगर ने घर से सोने के गहने और दस्तावेज़ चोरी होने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
थाना बिंदापुर की क्रैक टीम ने जांच शुरू की और आसपास लगे 300 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में दो संदिग्ध युवक घर में घुसते और कुछ देर बाद बाहर निकलते दिखाई दिए।
टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट्स के जरिए आरोपियों का पता लगाया और लंबे पीछा करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद मिला चोरी का सामान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरजीत उर्फ विक्रम (25) और मोहित उर्फ बिल्लड़ (23) के रूप में हुई।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया और बताया कि उन्होंने नवादा गांव स्थित घर में चोरी का माल छिपा रखा था। पुलिस ने मौके से सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, दो घड़ियां, पांच मोबाइल फोन और दो स्कूटी बरामद की।
आदतन अपराधी, नशे के आदी दोनों आरोपी
जांच में सामने आया कि अमरजीत उर्फ विक्रम और मोहित उर्फ बिल्लड़ दोनों ही आदतन अपराधी और नशे के शौकीन हैं।
अमरजीत कभी-कभी अपने पिता के साथ सब्ज़ी बेचने का बहाना करता था, जबकि मोहित अपने पिता की ई-रिक्शा चलाता था।
अमरजीत पर पहले से 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, वहीं मोहित 8 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
अमरजीत के खिलाफ दर्ज पुराने मामले
अमरजीत पर द्वारका नॉर्थ, तिलक नगर, बिंदापुर, दिल्ली कैंट और एम.वी. थेफ्ट पुलिस स्टेशनों में चोरी, झपटमारी और मोटर व्हीकल थेफ्ट जैसे मामलों में कई एफआईआर दर्ज हैं।
मोहित के खिलाफ दर्ज पुराने मामले
मोहित भी बिंदापुर थाना क्षेत्र के कई मामलों में शामिल रहा है। उस पर चोरी और रिसीविंग ऑफ स्टोलन प्रॉपर्टी (411 IPC) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीम की सराहना
इस मामले में कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल नीरज, दीपक, राकेश, कांस्टेबल राजेश डागर और आशीष शामिल थे।
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (SHO/बिंदापुर) ने किया, जबकि पूरे ऑपरेशन की निगरानी एसीपी राजकुमार (डाबरी) और डीसीपी द्वारका, अंकित सिंह (IPS) ने की।
12 केसों का खुलासा और जांच जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से 12 मामलों का निपटारा हुआ है, जिनमें कई ई-एफआईआर और मोटर व्हीकल थेफ्ट केस शामिल हैं।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या दोनों के साथ अन्य साथी भी जुड़े हुए हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित