नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने नजफगढ़ इलाके में हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वह स्विफ्ट कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के दौरान किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है, जबकि दूसरे पर 10 से अधिक गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।
घटना कैसे हुई?
15 सितंबर 2025 को नजफगढ़ थाना क्षेत्र में चावला बस स्टैंड के पास गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि दो युवकों को गोली मार दी गई है। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को स्थानीय लोगों ने विकास अस्पताल, थाना रोड, नजफगढ़ पहुंचा दिया था।
अस्पताल में घायलों की पहचान आशीष सहरावत (25), निवासी गांव कैर और भूपेंद्र मान (27), निवासी सिद्धिपुर लोहमाजरा, बहादुरगढ़ के रूप में हुई। दोनों का इलाज जारी था। आशीष के बयान पर पुलिस ने जांच शुरू की।
विवाद और गोलीबारी
शिकायतकर्ता आशीष सहरावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त भूपेंद्र के साथ स्कूटी पर चावला बस स्टैंड पर कचौरी खाने गया था। इसी दौरान उसे आरोपी राजेश गहलोत उर्फ खोता का फोन आया, जिसमें गाली-गलौज की गई। थोड़ी देर बाद राजेश अपने साथी मनीष मान के साथ स्विफ्ट कार में वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
गोली आशीष के जांघ और पेट के पास लगी, जबकि भूपेंद्र को बचाने की कोशिश में दो गोलियां उसके बाएं हाथ में लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उसी कार से मौके से फरार हो गए। इस मामले में एफआईआर संख्या 287/25 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम की रणनीति
घटना की गंभीरता को देखते हुए नजफगढ़ थाने की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष चंद (SHO नजफगढ़) कर रहे थे। इसमें एसआई पंकज, एसआई हिमांशु, एएसआई सुभाष, हवलदार हवा सिंह, हवलदार जोगिंदर और कॉन्स्टेबल विकास शामिल थे। पूरी कार्रवाई एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की निगरानी में की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचनाओं का सहारा लिया। इसी दौरान शिकायतकर्ता आशीष की निशानदेही पर आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने राजेश गहलोत उर्फ खोता के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद गुप्त सूचना मिली कि राजेश गहलोत अपनी कार के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे (UER-II) पर घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर राजेश को दबोच लिया। उसके पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. मनीष पुत्र राजकुमार – निवासी नंदा एन्क्लेव, गोपाल नगर, नजफगढ़, उम्र 32 वर्ष।
2. राजेश गहलोत उर्फ खोता पुत्र कृष्ण गहलोत – निवासी गांव मित्राऊ, नजफगढ़, उम्र 32 वर्ष।
बरामद सामान
एक देशी पिस्टल
दो जिंदा कारतूस
वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार
पुलिस का बयान
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह (IPS) ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। इनमें से मनीष पहले भी हत्या के एक मामले में शामिल रह चुका है, जबकि राजेश गहलोत के खिलाफ 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नजफगढ़ क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और लोगों में सुरक्षा का भाव और मजबूत होगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित