नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की द्वारका साउथ थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑटो-लिफ्टर और कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी के पुर्जे, चार स्कूटी के टायर, एक साइकिल और वारदात में इस्तेमाल होने वाले औज़ार जब्त किए हैं। इस गिरफ्तारी से कई चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
अनोखे तरीके से करता था चोरी
मुख्य आरोपी कृष्णा मूर्ति का तरीका पुलिस को भी चौंका देने वाला रहा। वह सबसे पहले सड़क से कोई साइकिल चुराता और उसी पर बैठकर इलाके में इलेक्ट्रिक स्कूटी तलाशने निकल जाता। इसके बाद मौका पाते ही स्कूटी की चोरी करता और बाद में उसे टुकड़ों में काटकर कबाड़ के तौर पर बेच देता। कबाड़ खरीदने वाले आरोपी का नाम कृष्ण देव राय है, जिसे पुलिस ने भी पकड़ लिया है।
घटना की शुरुआत
8 सितंबर 2025 को द्वारका साउथ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि हनुमान अपार्टमेंट, सेक्टर 6 द्वारका से एक व्यक्ति की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई है। शिकायतकर्ता पेशे से बढ़ई है और उसने बताया कि उसने अपनी स्कूटी अपार्टमेंट के बाहर खड़ी की थी, लेकिन कुछ समय बाद लौटने पर वह गायब मिली।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले को सुलझाने के लिए SHO राजेश कुमार साह के नेतृत्व में एएसआई महावीर, हेड कांस्टेबल प्रवीन यादव, सुरेंद्र, दिलबाग और जगदीश प्रसाद की एक टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और इलाके के मुखबिरों से जानकारी जुटाई। तकनीकी और मानवीय निगरानी से आरोपियों की पहचान की गई।
11 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृष्णा मूर्ति को उसके घर से दबोच लिया। पूछताछ में उसने कई चोरी की वारदातों को कबूल किया और बताया कि स्कूटी को काटकर वह पुर्जे कबाड़ी कृष्ण देव राय को बेचता था। इसके बाद कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी दुकान से कई स्कूटी के पुर्जे और टायर बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
कृष्णा मूर्ति पुत्र कप्पू उर्फ कु्कू स्वामी – निवासी जे.जे. कॉलोनी मटियाला, सेक्टर 3, द्वारका, उम्र 56 वर्ष। शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। कृष्ण देव राय पुत्र मर्जीव राय – निवासी गुरु हाटी, किशन नगर, मटियाला एक्सटेंशन। वह कबाड़ी का काम करता है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कृष्णा मूर्ति पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें POCSO एक्ट, चोरी और लूटपाट शामिल हैं। वहीं कबाड़ी कृष्ण देव राय के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।
बरामद सामान
चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी का कबाड़
तीन अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटी के पुर्जे
चार इलेक्ट्रिक स्कूटी टायर
एक एटलस साइकिल
स्कूटी काटने के औज़ार और ग्राइंडर
सुलझे हुए मामले
इस गिरफ्तारी से द्वारका साउथ थाने में दर्ज सात अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच से और भी चोरी के मामलों के जुड़ने की संभावना है।
पुलिस का बयान
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह (IPS) ने कहा कि इस मामले ने साबित कर दिया है कि पुलिस टीम किस तरह तकनीकी और जमीनी स्तर की सूचनाओं का इस्तेमाल करके अपराधियों को पकड़ने में सफल हो रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित