नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने दो लोगों का अपहरण कर मोबाइल लूटने के एक मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में 4 हरियाणा के रहने वाले है और दिल्ली में प्रोपर्टी व भवन सामग्री बेचने का काम करते है जबकि 1 आरोपी इंद्रा पार्क नजफगढ़ का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में शामिल एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है तथा लूटे गये फोन की पुलिस तलाश कर रही है। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि ककरौला में दो व्यक्ति अमित कुमार व गुलशन के अपहरण व मोबाइल लूट की पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर द्वारका नॉर्थ थाने की महिला एसआई संगीता, एचसी राजेंद्र, एचसी सुभाष और सीटी राजूराम की टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्लॉट नंबर 60, शिव पार्क ककरोला से दोनो लोगों को छुड़वाया और पांचों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राकेश उर्फ काला उर्फ बदमाश पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम बादली, थाना बादली, जिला। झज्जर, हरियाणा। 12वीं तक पढ़ाई की। वह काकरोला, नई दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता है। उसकी कोई पिछली भागीदारी नहीं है। संदीप पुत्र बिजेंदर निवासी वीपीओ भदानी, पीएस और जिला। झज्जर, हरियाणा। 12वीं तक पढ़ाई की। वह शिव पार्क, काकरोला, नई दिल्ली में भवन और सामग्री आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है। उसकी कोई पिछली भागीदारी नहीं है। अजय उर्फ बिट्टू पुत्र करमबीर निवासी वीपीओ खेड़ीआसरा, पीएस बादली, जिला। झज्जर, हरियाणा। 12वीं तक पढ़ाई की। वह शिव पार्क, काकरोला, नई दिल्ली में भवन और सामग्री आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है। उसकी कोई पिछली भागीदारी नहीं है। रविंदर उर्फ सनी पुत्र जसबीर सिंह निवासी ग्राम खरखोदा, जिला सोनीपत, हरियाणा। वह बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र। वह पहले पीएस खरखोदा, हरियाणा में 2021 के वर्ष में दर्ज हत्या के प्रयास के 01 मामले में शामिल था तथा साहिल तहलन पुत्र जोगेंडर निवासी ई 83, इंद्रा पार्क, नंगली सकरावती, नजफगढ़, नई दिल्ली। वह भवन और सामग्री आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है। उसकी कोई पिछली भागीदारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा