
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी दिल्ली/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दिचाऊ गांव में एक व्यक्ति की गोली मारने के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी भी दिचाऊ गांव का ही रहने वाला है लेकिन हमले के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से एक हत्या के मुकदमे में जमानत पर चल रहा है।

द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि 27 दिस्ांबर को पीड़ित गोल्डी ने पीसीआर को बताया कि उसे उसके गांव के ही नवीन ने गोली मारी है जिसपर पीसीआर पहले उसे नजफगढ़ के स्वास्तिक अस्पताल में लेकर गई लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया। जहा उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई। वहीं एसीपी नजफगढ़ व एसएचओ बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह ने आरोपी को पकड़ने के लिए एसआई अरविंद कुमार व सिपाही महावीर, दीपक व कृष्ण की एक टीम बनाई। टीम ने घटना स्थल से लेकर कई मार्गों के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तकनीकी व खबरियों के माध्यम से आरोपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की तथा हरियाणा के झज्जर, सोनीपत, महेन्द्रगढ में नवीन की तलाश में छापेमारी की। फिर पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने घर दिचाऊ आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को उसकी कार के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान नवीन
पुत्र लेट विजेन्द्र निवासी दिचाऊ नजफगढ़ के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी एक हत्या व अवैध हथियार का मामला दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उधर गोल्डी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पार्किंग को लेकर दोनो में यह विवाद हुआ था। गोल्डी पी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने इस मामले के मास्टरमांइड विधान उर्फ डैनी पुत्र संतराम निवासी शिव मंदिर वाली गली, दिचाऊ नजफगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प