नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियाणा में बिक्री के लिए लाई जा रही 62 कार्टन, यानी कुल 3100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
खुफिया सूचना पर की गई सटीक कार्रवाई
जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर स्पेशल स्टाफ की टीम अवैध शराब की आपूर्ति पर लगातार नजर बनाए हुए थी। इसी क्रम में अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई और स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक होंडा सिटी कार के जरिए हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब लाई जा रही है।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर दबिश, दो आरोपी काबू
सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर विष्वेंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास दीचाओं डिपो क्षेत्र में जाल बिछाया। वहां से एक होंडा सिटी कार को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी। मौके से सचिन (32 वर्ष) और उसके सहयोगी साहिल (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में खुलासा, आसान कमाई बना वजह
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आसान और त्वरित कमाई के लालच में हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नजफगढ़ थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 62 कार्टन अवैध शराब (3100 क्वार्टर) और एक होंडा सिटी कार बरामद की है। मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
पुलिस की सख्त चेतावनी
द्वारका जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त