द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के जिला दक्षिण-पश्चिम के प्रशासनिक कार्यालयों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नजफगढ़, द्वारका व कापसहेड़ा एसडीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिले। जिसके तुरंत बाद पुलिस अपनी जांच में जुट गई। वहीं दक्षिण-पश्चिम जिला के डीएम लक्ष्य सिंघल ने सभी से शांति व संयम बनाये रखने की अपील की। हालांकि कई घंटे चली पुलिस जांच में किसी भी कार्यालय में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नही मिली। बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में द्वारका कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसकी जांच में भी पुलिस को कुछ भी संदिग्ध प्राप्त नही हुआ था।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6ः45 बजे दक्षिण-पश्चिम के जिलाधिकारी कार्यालय को मेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि कापसहेड़ा, द्वारका व नजफगढ़ एसडीएम कार्यालयों में बम रखे गए हैं। ईमेल मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया और कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के बाद बम निरोधक दस्ता, दिल्ली अग्निशमन सेवा, एनडीएमए, और डीडीएमए की टीम मौके पर पंहुची। जांच के लिए एहतियात के तौर पर सभी कार्यालयों तुरंत खाली कराया गया। करीब 4 से 5 घंटे टीमें सभी कार्यालयों के चप्पे-चप्पे की जांच करती रही लेकिन किसी भी कार्यालय में कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु नही मिली। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई लेकिन अभी भी कर्मचारी व लोग कार्यालयों में डरे सहमें से दिखाई दे रहे हैं।


इसी तरह 16 अपै्रल को भी द्वारका कोर्ट में कोर्ट नंबर 8, लेडी सीजेएम, साउथ वेस्ट, द्वारका कोर्ट के नायब कोर्ट से सुबह 10.45 बजे एक ई-मेल के बारे में सूचना मिली थी जिसमें कोर्ट परिसर में बम रखने का दावा किया गया था। पुलिस को इस मामले में भी जांच के दौरान कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नही मिली थी।
एक सप्ताह के अंतराल में अब एसडीएम कार्यालयों को मिली सूचना के बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और नए सिरे से विस्तृत जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी की माने तो यह किसी की शरारत भी हो सकती है। लेकिन लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है तो पुलिस इसमें गहनता से जांच कर रही है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ