नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एटीएस के जवानो ने अपनी जान जोखिम में डालकर हरियाणा के मेवात में छापेमारी कर कुख्यात मेवाती गैंग के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मेवात में अपराधियों को पकड़ना कोई आसान काम नही है लेकिन द्वारका एटीएस टीम के इस कार्यवाही की पुलिस के साथ-साथ आम आदमी भी प्रशंसा कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रूपये की लागत की चोरी के 30 दुपहिया वाहन जब्त किये हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी से करीब 22 मामलों को सुलझाने का खुलासा किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि हवलदार विजय सिंह को सूचना मिली थी कि दो मेवाती गैंग के अपराधी पीरागढ़ी आ रहे हैं। एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह ने एटीएस के इंचार्ज कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, एसआई सरोज, एएसआई रणधीर, एचसी विजय, एचसी जितेंदर, एचसी सोनू, एचसी जगत, एचसी दिनेश, एचसी अमित, एचसी रामराय, सीटी संदीप, इंदर सिंह, परविंदर, अरविंद, राजबीर, मनीष, राजेश की टीम का गठन किया। टीम ने सूचना के तहत कार्यवाही करते हुए पीरागढ़ी से दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा। जब जांच व पूछताछ की गई तो आरोपियों के पास से दो बाईक बरामद की गई जो गुरूग्राम व डाबड़ी से चोरी की गई थी। टीम ने दोनो आरोपी अरशद उर्फ कल्लू पुत्र मो. ईशाब निवासी ग्राम सहसन, पीएस जुहेरा, जिला भरतपुर, राजस्थान, व मुश्तफा उर्फ किप्पा पुत्र रत्ती खान निवासी ग्राम सहसन, पीएस जुहेरा, जिला भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद एटीएस टीम ने भरतपुर के सहसन गांव में छापेमारी की और 25 चोरी की बाईक बरामद की। वहीं दिल्ली से भी आरोपियों से 5 बाईक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में 22 मामले सुलझने का खुलासा हुआ है। दोनो आरोपी कई गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं। आरोपी अरशद उर्फ कल्लू पहले हरियाणा और राजस्थान में गोहत्या के 4 मामलों और मोटरसाइकिल चोरी के 5 मामलों में शामिल है। वहीं आरोपी अरशद उर्फ कल्लू को भी थाना फिरोजपुर ज़िरका और नूंह हरियाणा के दो मामलों में पीओ मिला है। पूछताछ में पता चला है कि मेवाती गैंग रिसिवरों के कहने पर वाहन चोरी करके देता था और रिसिवर इनके फर्जी कागजात तैयार कर बेचते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ व मामले की जांच कर रही है।


More Stories
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या