
चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जनता में अपना प्रभाव जमाने के लिए राजनेता एक-दूसरे पर प्रचारी हमला भी कर रहे है। इसी बीच जननायक जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व भाजपा के नेता पूर्व सीएम तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर में जुबानी जंग देखने को मिली है। हालांकि दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं खट्टर ने भी चौटाला पर अपना तंज कसा है।

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं आपको रिकॉर्ड तौर पर आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा।” वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इंडी गठबंधन के साथ गठबंधन करेंगे, तो उन्होंने कहा, “देखते हैं कि क्या हमारे पास संख्या है और हां अगर हमारी पार्टी को प्राथमिकता के रूप में लिया जाता है, तो क्यों नहीं?’
इसे लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “उन्हें उन्हें बुला कौन रहा है? (दुष्यंत चौटाला)?… बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी और नया रिकॉर्ड सेट करेगी। हम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लीडरशिप में चुनाव जीतेंगे।
बता दें कि राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जेजेपी ने कुल 10 सीटों पर जीत हासिल की थी।
12 मार्च को टूटा था गठबंधन
गौर रहे हरियाणा में तकरीबन साढ़े 4 साल से मिलकर सरकार चला रहे भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन 12 मार्च को टूट गया था। सियासी उलटफेर के बीच उसी दिन मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया। गवर्नर ने कुछ देर में ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। फिर नायब सिंह सैनी के तौर पर नए सीएम का भी ऐलान हो गया। शाम तक नए सीएम और 5 कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी करा दिया गया।. इन सबके बीच जजपा चीफ दुष्यंत चौटाला को न चाहते हुए भी डिप्टी सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी था।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए