नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा/हिसार (मुनिश सलूजा) स्वामी दीप्तानन्द कन्या गुरुकुल घिराय मे तीन फरवरी से शुभारम्भ हुए शिबिर का आज संस्कृत की विविध प्रस्तुतियो के साथ समापन हुआ। शिविर शिक्षक संस्कृत भारती के हिसार विभाग संघटन मंत्री नवीन कौशल ने बालिकाओं को प्रत्यक्ष विधि से सरल संस्कृत का वाचन करवाया ।

सारस्वत अतिथि स्वामी जितेंद्रानंद (स्वामी कृष्णानंद अवधूत आश्रम खरड़) ने संस्कृत में आचार व्यवहार तथा नित्य जीवन में संस्कृत को अपनाने के लिए प्रेरणा प्रदान की।मुख्य अतिथि दीपक कुमार प्रबन्धक आईडीबीआई बैंक गुराना ने संस्कृत में निहित उच्च आदर्श अपनाने का आहवान किया।विशिष्ट अतिथि जिले सिंह खंड शिक्षा अधिकारी हांसी प्रथम ने सरकार की संस्कृत हितैषी नीतियों के बारे बताया।
इस अवसर पर रामकुमार आर्य ने बालिकाओं को पारितोषिक प्रदान किया। इस अवसर परमुख्य वक्ता डॉ. शैलेंद्र सिंह (हिसार विभाग संयोजक संस्कृत भारती) , प्राचार्या सुनीता ,डॉ०कर्मवीर शास्त्री, कर्मवीर मास्टर व सभी आचार्या उपस्थित थे।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया