नई दिल्ली/- दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों के लिए सिरदर्द बन चुके एटीएम लूटने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गांव उठा, नूंह, हरियाणा निवासी मुस्तकीम (27), मोहम्मद हसीन (23) और गांव खानपुर घाटी, नूंह निवासी सम्मा खान (32) के रूप में हुई है।
गैंग का सरगना मुस्तकीम है। आरोपियों ने कुछ ही समय में अलग-अलग राज्यों में एटीएम लूट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम देकर 2.25 करोड़ रुपये लूट लिए। 33 मामलों में पुलिस को सरगना की तलाश थी। पिछले तीन साल से पुलिस मुस्तकीम की तलाश कर रही थी। आठ मामलों में अदालत ने मुस्तकीम को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, सात कारतूसों के अलावा एक वर्ना कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में लगातार एटीएम में चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं। इसकी जांच करते हुए 17 सितंबर को एसीबी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, कर्मवीर सिंह व अन्यों की टीम को सूचना मिली कि एटीएम लूटने वाले बदमाश लाजवंती चौक, हरिनगर के पास अपने किसी साथी से मिलने आने वाले हैं।
सूचना के बाद दोपहर के समय पुलिस ने कार सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की। टीम ने उनको काबू किया। बदमाशों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार, महाराष्ट्र, असम, हरियाणा, राजस्थान और मिजोरम के एटीएम में सेंध लगा रहे थे। गैंग के सदस्य सुनसान जगह और बिना गार्ड वाले एटीएम पर पहुंचते थे। सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी पर पेंट का स्प्रे कर उनको बंद कर देते थे। इसके बाद गैस कटर की मदद से कैश चोरी कर लेते थे। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर वापस नूंह आ जाते थे।
इसी साल 31 जुलाई को मुस्तकीम के साथ मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुस्तकीम के दो साथी शकील उर्फ वकील और आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुस्तकीम वहां से फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने एटीएम को निशाना बनाया है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए