नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली आउटर नॉर्थ ज़िले की पुलिस ने बुधवार देर रात संगठित अपराध पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दिल्ली और हरियाणा के लगभग 39 ठिकानों पर पुलिस की 40 टीमों ने एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी का लक्ष्य कुख्यात गिरोहों की कमर तोड़ना और उनकी फाइनेंसिंग व हथियार सप्लाई की चेन को ध्वस्त करना था।
नीरज बवाना के पिता आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियार मिलने पर उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई आपराधिक गिरोहों से जुड़े ठिकानों को भी खंगाला, जिनमें तिल्लू ताजपुरिया, जितेंद्र उर्फ गोगी और काला जठेड़ी का नेटवर्क शामिल था।
भारी बरामदगी: सोना, नकदी और हथियार
छापेमारी में पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद, सवा किलो सोना, चार देसी कट्टे, कई जिंदा कारतूस और एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और हथियार मिलने से पुलिस को संगठित अपराधियों की आर्थिक और आपराधिक ताकत का अंदाज़ा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इन बरामदियों से कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है।
अपराध नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान राजधानी और आसपास के राज्यों में फैले अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया गया। बार-बार होने वाले गैंगवार और अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए यह ज़रूरी था कि उनकी फाइनेंसिंग और हथियारों की सप्लाई लाइन को काटा जाए।
आगे की कार्रवाई और जांच
दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि इस बड़े ऑपरेशन का मकसद सिर्फ गिरफ्तारी करना नहीं, बल्कि संगठित अपराधियों की पूरी जड़ को उखाड़ फेंकना है। फिलहाल बरामदगी और पूछताछ के आधार पर कई नए सुराग मिले हैं, जिन पर आगे काम किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में राजधानी में गैंगस्टरों के लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित