नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में नये आंकड़ों के अनुसार अब कोरोना बिमारी काफी हद तक काबू में आ गई है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 3009 नये मामले सामने आये है जबकि 252 मरीजो की मौत हुई है। दिल्ली में अब कोरोना की संक्रमण दर 5 फीसदी से कम पर आ गई है।
दिल्ली में शुक्रवार की कोरोना बुलेटिन जारी हो चुकी है जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी में 3009 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 252 संक्रमितों की मौत हो गई और 7288 लोग संक्रमण मुक्त हो गए। बीते एक दिन में कुल 63190 टेस्ट हुए जिसमें से 45685 आरटीपीसीआर टेस्ट और 17505 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट के बाद कुल 3009 नए संक्रमित पाए गए, जिसके चलते अब दिल्ली की संक्रमण दर घटकर 4.76 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि दिल्ली में पांच प्रतिशत से कम संक्रमण दर 46 दिन बाद दर्ज की गई है। दिल्ली में अब तक कुल 1 करोड़ 85 लाख 95 हजार 993 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर 9 लाख 78 हजार 736 की दर से टेस्ट हो रहे हैं।
दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति की बात करें तो कुल 25068 बेड में से 11388 बेड भरे हैं और 13680 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में क्रमशः 5744 और 515 बेड खाली हैं। वहीं इस वक्त होम आईसोलेशन के मरीजों की संख्या घटकर 20673 हो गई है। वहीं कोरोना की शुरूआत में दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 12 हजार 959 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13 लाख 54 हजार 445 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 22831 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इन आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली की अब तक की कुल संक्रमण दर 7.6 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। दिल्ली में कुल 35683 सक्रिय मरीज हैं और कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 50074 है।
दिल्ली में 24 घंटों में 77594 टीके लगे। इसमें से 56375 पहली डोज लगी तो 21219 दूसरी डोज लगी। अब तक दिल्ली में कुल 49 लाख 67 हजार 622 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 38 लाख से ज्यादा पहली डोज लगी है और 11 लाख से ज्यादा दूसरी डोज लगी है। वहीं
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बुधवार रात तक ब्लैक फंगस के 197 मामले आए थे। उन्होंने बताया कि इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जो बाहर से आकर यहां के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। जैन से डॉक्टरों की सलाह के बिना कोविड-19 मरीजों द्वारा स्ट्रॉयड लेने के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है। स्ट्रॉयड लेने से मरीजों की प्रतिरक्षण क्षमता शून्य हो जाती है। ब्लैक फंगस मिट्टी या घर के अंदर सड़ रहे सामान में पाया जाता है और स्वस्थ व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, लेकिन क्षीण प्रतिरक्षण क्षमता वालों के इससे संक्रमित होने का अधिक खतरा है।
मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्र को शुक्रवार को बंद कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए टीके की कमी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोवैक्सिन की खुराक कई दिनों पहले ही खत्म हो गई थी। कोविशील्ड की खुराक भी खत्म हो रही है। कई केंद्रों को आज बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल एम्फोटेरीसिन-बी इंजेक्शन की कमी है। केंद्र से 2000 इंजेक्शन दिल्ली को मिलने की उम्मीद है जिन्हें इन अस्पतालों को दिया जाएगा।
-दिल्ली में 252 की मौत, 5ःसे कम हुई संक्रमण दर
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी