नई दिल्ली/- उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस से वसूली के आरोप में दिल्ली पुलिस के निष्कासित सिपाही को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रोहित है। आरोपी ने वर्दी पहनकर एक दुकानदार से अपने खाते में 16 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये। बाद में वह उसे डरा-धमकाकर चला गया। रोहित इससे पहले इसी तरह के पांच मामलों में शामिल रह चुका है। साल 2021 में उसे दिल्ली पुलिस से निकाल दिया गया था। आरोपी को ऑन लाइन सट्टा खेलने की लत है। इसके कारण उस पर मोटा कर्जा भी हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। साइबर थाना प्रभारी पवन तोमर, एसआई रोहित व अन्यों की टीम ने जांच शुरू की। साइबर कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उसकी फोटो पुलिसकर्मियों को दिखाई गई, लेकिन किसी ने उसको नहीं पहचान। बाद में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। यूपीआई आईडी की मदद से जांच करने पर आरोपी की पहचान रोहित दलाल के रूप में हुई। यह भी पता चला कि वह पहले दिल्ली पुलिस का सिपाही था। लेकिन ठगी की कई वारदातों में शामिल होने की वजह से उसे दिल्ली पुलिस से निकाल दिया गया था। पुलिस की एक टीम को फौरन बहादुरगढ़ भेज दिया गया। वहां से शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले दिनों जिले के साइबर थाना पुलिस को ठगी की एक शिकायत मिली थी। मजनू का टीला, सिविल लाइंस निवासी राहुल कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इलाके में साइबर कैफे चलाता है। उसकी दुकान पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने एक युवक आया। उसने खुद की बड़ी मजबूरी बताकर उसके फोन-पे पर 16 हजार रुपये ट्रांसफर करने की गुजारिश की। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि रुपये ट्रांसफर करते ही वह उसे नकद दे देगा। राहुल ने पुलिसकर्मी समझकर उसके मोबाइल के फोन पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद वह बिना कैश दिए ही जाने लगा। अपने रुपये मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को धमकाते हुए चुप रहने के लिए कहा।


More Stories
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान
विकासपुरी में आदर्श पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन, ज्ञान और अध्ययन को मिला नया केंद्र
धार भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार